मोकामा बाहुबलियों की राजनीति के लिए विख्यात है. इस बार यहां अनंत सिंह और सूरजभान की पत्नी के बीच टक्कर है. दुलार चंद यादव की हत्या ने मोकामा के बाहुबली और अपराध से जुड़े इतिहास को फिर से उजागर किया है. दुलार चंद यादव का राजनीतिक सफर 1980 के दशक से शुरू होकर लालू परिवार और बाद में जदयू तक फैला था.