बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण में अब तक 95.92 प्रतिशत गणना प्रपत्र एकत्रित हो चुके हैं बिहार के 7,89,69,844 मतदाताओं में से 90.64 प्रतिशत ईएफ जमा हो चुके हैं और 88.25 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइज्ड हैं एसआईआर के लिए लगभग एक लाख बीएलओ, चार लाख वॉलंटियर्स और राजनीतिक दलों के 1.5 लाख बूथ एजेंट मिलकर काम कर रहे हैं