बिहार चुनाव की तैयारी में बीजेपी ने पटना में चुनाव समिति की अहम बैठक कर सीट वितरण और उम्मीदवारों पर चर्चा की. सम्राट चौधरी को दानापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया है, जहां वर्तमान विधायक जेल में हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को मनेर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने की योजना बनाई जा रही है.