बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं की भाषा और बयानों में तीखी और अमर्यादित टिप्पणियाँ बढ़ रही हैं. भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर को नटवरलाल कहकर अपमानित किया, जिस पर पीके ने तीखा जवाब दिया. पीके ने कहा कि मोदी की मां को गाली देने और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मां को बहन कहने वाले लोग समान स्तर पर हैं.