लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 14 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में पार्टी ने 29 सीटों में से 14 पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. पिछले चुनाव में इन 14 सीटों में से आठ पर राजद, एक पर जदयू और एक पर भाजपा ने जीत हासिल की थी.