बिहार में दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर है और मामूली वोट अंतर से सरकार बदल सकती है. 2020 में NDA को कुल 125 सीटें मिलीं जबकि महागठबंधन को 110, हालांकि दोनों का वोट शेयर लगभग बराबर था. 2025 में दोनों गठबंधन कमजोर इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए रणनीति बना रहे हैं.