शिवहर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार संजय संघर्ष सिंह ने जंजीरों में खुद को जकड़कर प्रचार शुरू किया है. संजय संघर्ष सिंह का कहना है कि वे बागमती नदी के अदौरी खोरी पाकड़ पुल के निर्माण के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने चुनाव चिह्न के रूप में जंजीर प्राप्त किया है और उसी प्रतीक को लेकर घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं.