बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने डिप्टी सीएम बनने का दावा चुनावों से पहले ही किया है. मुकेश सहनी ने कहा कि वे बीजेपी के 40 विधायकों को हराकर अपनी पार्टी का दबदबा दिखाएंगे.