राहुल की वोटर अधिकार यात्रा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण और वोट चोरी के खिलाफ निकाली थी. ये यात्रा कई जिलों से होकर गुजरी थी. इन जगहों पर भी महागठबंधन को चुनाव में व्यापक हार का सामना करना पड़ा है. महागठबंधन के कई प्रमुख नेता हार गए हैं, जिनमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम भी शामिल हैं.