IANS-मैटराइज के एग्जिट पोल में बिहार को अंगिका, भोजपुर, मगध, मिथिलांचल, सीमांचल में बांटकर सर्वे किया गया अंगिका, भोजपुर, मगध और मिथिलांचल क्षेत्रों में एनडीए को महागठबंधन से अधिक सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है सीमांचल में वोट शेयर के मामले में महागठबंधन आगे है, लेकिन सीटों की संख्या में एनडीए यहां कड़ी टक्कर दे सकता है