बिहार विधानसभा चुनाव में पतियों के कारण अब तक दो महिला विधायकों के टिकट कट चुके हैं. मोकामा से विधायक नीलम देवी के पति अनंत सिंह ने जेडीयू के टिकट पर्चा दाखिल कर दिया है. गौरा बौराम से विधायक स्वर्णा सिंह की जगह उनके पति सुजीत सिंह को बीजेपी ने कैंडिडेट बनाया है.