बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में RJD को बहुत कम सीटों से संतोष करना पड़ेगा जबकि उसका वोट शेयर सर्वाधिक 22.76% रहा सबसे अधिक सीटें जीतने वाली बीजेपी का वोट शेयर 20.90% रहा तो दूसरे पायदान पर रही जेडीयू का वोट शेयर 18.92% रहा. 2020 में RJD 75 सीटें जीती थी, तब उनका वोट शेयर 23.5% था. यानी इस बार RJD का वोट शेयर 0.75% कम हुआ है.