कांग्रेस ने बिहार में आरजेडी के पीछे चलना स्वीकार तो कर लिया लेकिन शह-मात का खेल भी चल रहा है तेजस्वी के सामने सिर्फ मुस्लिम वोट साधने की ही नहीं, हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण रोकने की भी चुनौती है तेजस्वी यादव की ताकत लालू यादव से मिली हुई राजनीतिक विरासत है लेकिन कमजोरी भी वही विरासत है