इन 121 सीटों में 2010 में 15 सीटें जीतने वाली आरजेडी ने 2015 और 2020 में मजबूत पकड़ बना ली बीजेपी की स्थिति इन सीटों पर उतार चढ़ाव से भरी रही है. 2020 में उसे यहां 32 सीटें मिली थीं JDU का रुतबा यहां 2010 से घटा है. 2010 में 59 सीटें जीतने वाली पार्टी 2020 में 23 सीटों पर सिमट गई