बिहार चुनाव में महागठबंधन ने कुल 256 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं जिसमें 13 सीटों पर आपस में मुकाबला है. राजद और एनडीए एक सौ तैंतालीस सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस ने बासठ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा. कांग्रेस और राजद के बीच छह सीटों पर प्रतिद्वंद्विता है जिनमें कहलगांव और सुल्तानगंज प्रमुख हैं.