बिहार पुलिस महकमे में 55 DSP अधिकारियों का तबादला गृह विभाग की ओर से किया गया है. पटना ट्रैफिक DSP आलोक कुमार सिंह को अपराध अनुसंधान विभाग में ASP के पद पर स्थानांतरित किया गया है. मनोज कुमार को गया का नया DSP नियुक्त किया गया है और सुधीर कुमार पटना ट्रैफिक DSP बने हैं.