बिहार में शराबबंदी के बाद युवा पीढ़ी में चिलम, स्मैक, ब्राउन शुगर जैसे सूखे नशे की लत तेजी से बढ़ रही है. समस्तीपुर में स्कूल, कॉलेज और गांव-गली तक नशे का अवैध कारोबार फैल चुका है, जिससे सामाजिक संकट गहरा रहा है_ पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई धीमी पड़ गई है और स्थानीय लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.