बिहार के चंपारण जिले के रामनगर त्रिवेणी नहर में एक मछुआरे को दुर्लभ प्रजाति की मछली मिली. मछली मिलने की खबर तेजी से फैल गई और दूर-दूर से लोग मछली को देखने के लिए आने लगे. वन विभाग की टीम ने मछली को सुरक्षित पकड़कर रामनगर के गंडक नदी में छोड़ दिया.