मधुबनी बाजार में एक भाई ने अपनी बहन को उसके प्रेम संबंध के कारण गोली मारकर हत्या कर दी थी. विक्रम केसरी नामक आरोपी ने अवैध पिस्टल से बहन की छाती में दो गोलियां मारी थीं और फरार हो गया था. मृतका छोटी कुमारी स्नातक की छात्रा थी और पिछले ढाई साल से अपने प्रेमी के साथ संबंध में थी.