बिहार में आगामी मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति से ही होगा, सरकार चाहे एनडीए बनाए या फिर महागठबंधन. लालू यादव ने 1990 में पिछड़ी जातियों के राजनीतिक उत्थान को बढ़ावा देते हुए भूरा बाल की सफाई वाला बयान दिया था. 1990 के बाद बिहार में पिछड़ी जातियों के नेताओं का प्रभुत्व बढ़ा, अगड़ी जातियों के CM कुर्सी पर काबिज नहीं हुए.