बिहार चुनाव में प्रचार खर्च के लिए प्रशासन ने चाय, चूड़ा-दही सहित विस्तृत दर तालिका जारी की है. प्रत्याशियों को समर्थकों को दिए गए भोजन के लिए निर्धारित दरों के अनुसार खर्च का बिल रखना अनिवार्य होगा. वीडियोग्राफी और प्रचार वाहनों के उपयोग पर भी निश्चित दरें लागू की गई हैं, जिससे अघोषित खर्च पर रोक लगेगी.