मछली, मखाना और पान बिहार की सांस्कृतिक और आर्थिक पहचान से जुड़ी चीजें हैं, जो राजनीति में भूमिका निभाती हैं. मल्लाह समुदाय मछली पालन से जुड़ा है. जो बिहार की राजनीति में एक प्रभावशाली वोट बैंक माना जाता है. देश का लगभग 90 फीसदी मखाना बिहार में उपजता है. इसे सरकार ने जीआई टैग दिलाकर संरक्षण दिया है.