बिहार चुनाव के लिए NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हुआ जिसमें BJP और JDU समान सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. BJP और JDU दोनों को समान रूप से 101-101 सीटें मिलीं जबकि LJP, HUM और RLM को भी सीटें दी गई हैं. BJP ने चिराग पासवान को उनकी पसंद की तीन सीटें देकर उनके साथ-साथ मांझी और कुशवाहा की नाराजगी भी दूर की.