बिहार चुनाव पर वोट वाइब्स के Exit Poll में CM का पसंदीदा चेहरा से लेकर अन्य तमाम पहलुओं का खंगाला गया. इस सर्वे में भी NDA को सर्वाधिक 125-145 सीटें तो महागठबंधन को 95 से 115 सीटों के मिलने की संभावना जताई गई. इसमें बिहार के लोगों के बीच नंबर-1 पर बेरोजगारी तो दूसरे पर महंगाई है वहीं जाति का मुद्दा कहीं पीछे छूट गया.