मुजफ्फरपुर में महावीरी झंडा जुलूस पथराव मामले में 29 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले में मुखिया पति मोहम्मद इसरार सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है. पथराव में राजपुर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हो गए, जिन्हें भर्ती कराया गया है.