बिहार में गंभीर अपराधों में हालिया वारदातों के बाद सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर 12 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. पटना से पांच आईपीएस अधिकारियों को अन्य जिलों में भेजा गया है जबकि छह अधिकारियों को पटना लाकर तैनाती दी गई. पटना के एसपी संजय कुमार को सारण भेजा गया है, मिथिलेश कुमार को पटना पुलिस मुख्यालय लाया गया है. शैशव यादव डुमरांव भेज दिए गए हैं.