बिहार के बांका जिले के विरनौधा गांव में दुल्हन ने बारात लेकर दूल्हे के घर जाकर शादी की अनोखी पहल की. शिवम कुमार और रानी कुमारी के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध था लेकिन पारिवारिक असहमति से शादी नहीं हो पाई. विवाद और मानसिक तनाव के बीच रानी कुमारी ने खुद बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंचने का साहसिक निर्णय लिया.