पश्चिमी चंपारण के पहाड़ी मझौआ प्राथमिक विद्यालय में 155 बच्चे और सात शिक्षक हैं, लेकिन कोई क्लासरूम नहीं वर्ष 2008 में विद्यालय भवन के लिए राशि आई थी, लेकिन भूमि विवाद के कारण निर्माण नहीं हो पाया है विद्यालय में शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे छात्राओं सहित बच्चों की सुरक्षा और सम्मान प्रभावित होता है