AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों बिहार के सीमांचल इलाके में जनसंपर्क कर रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि AIMIM ने राजद से छह सीटों पर बराबरी का दर्जा मांगा था, मंत्री पद की मांग नहीं की थी. राजद ने AIMIM के गठबंधन प्रस्ताव का कोई जवाब नहीं दिया, जिससे ओवैसी ने उनकी उपेक्षा की आलोचना की.