बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम को राम मंदिर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, यहां सीता मंदिर निर्माण होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त को पुनौरा धाम में मंदिर की नींव रखेंगे, CM नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. पुनौरा धाम में 67 एकड़ क्षेत्र में भव्य मंदिर, वाटिका, प्रदर्शनी केंद्र सहित आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी.