नरकटियागंज में खेसारी के रोड शो के दौरान एम्बुलेंस में एक गर्भवती महिला करीब 45 मिनट तक तड़पती रही भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव के जुलूस में तेज संगीत और नारे लगने के कारण महिला की पीड़ा नजरअंदाज की गई महिला सूफिया देवी को अनुमंडलीय अस्पताल से GMCH रेफर किया गया था लेकिन एंबुलेंस रोड शो की भीड़ में फंसी रही