गया जिले के शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान होगा, जहां ग्रामीण आबादी अधिक है. शेरघाटी का ऐतिहासिक महत्व है, यहां 1865 में मंगल ग्रह से आया उल्कापिंड गिरा था अब लंदन म्यूजियम में रखा गया. क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं में सड़क, स्वास्थ्य सुविधाएं, बाढ़ नियंत्रण, रोजगार और शिक्षा की मांग शामिल.