गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति आरक्षित सीट है और यह झारखंड सीमा के नजदीक स्थित है. क्षेत्र में खराब सड़क कनेक्टिविटी, सिंचाई और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी जैसी विकास संबंधी चुनौतियां मौजूद हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समुदाय का भी प्रभाव महत्वपूर्ण है.