Advertisement
Advertisement

भारत vs इंग्लैंड, तीसरा एक-दिवसीय Commentary, Live Updates

भारत vs इंग्लैंड, 2021 - ODI Live Commentary

भारत vs इंग्लैंड स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
तीसरा एक-दिवसीय, महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे , Mar 28, 2021
भारत भारत
329 (48.2/50)
इंग्लैंड इंग्लैंड
322/9 (50.0/50)
भारत ने इंग्लैंड को 7 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    सैम करन
    95(83)&1/43(5)
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज
    जॉनी बेयरस्टो
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ भारत ने इंग्लैंड को 7 रनों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे होगी भारत के अगली सीरीज़ में मुलाकात| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैच जीतने के बाद मुरली कार्तिक से बात करने आये कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हाँ ये एक नेल बाईटर मुकाबला था लेकिन खुश हूँ कि फैसला हमारे पक्ष में गया| ये भी कहा कि जब दो टॉप टीमें खेलती हैं तो मुकाबला काफी टफ होता है और इंग्लैंड ने अंत तक हार नहीं मानी| आगे कहा कि हाँ सैम करन ने आज कमाल की पारी खेली और वो जबतक क्रीज़ पर थे दबाव पूरी तरह से हमारे ऊपर बना हुआ था लेकिन गेंदबाजों ने अंत में कसी हुई लाइन और लेंथ पर बॉल डाली जिसकी वजह से वो बड़े शॉट्स नहीं लगा सके| कैच ड्रॉप पर कोहली ने कहा कि हाँ ये काफी निराशाजनक होता है लेकिन जो उसे छोड़ता है उसे काफी तकलीफ होती है| हाँ बतौर कप्तान मुझे इस बात से फर्क पड़ता है कि उस खिलाड़ी ने कैच के लिए जान लगाया या फिर उसे हलके में लिया| भुवि पर कोहली ने कहा कि वो हमारी टीम के सबसे कमाल के खिलाड़ी हैं और इस सीरीज जीत का सेहरा मैं भुवि और शार्दुल के कन्धों पर डालता हूँ| कोहली ने बताया कि हमारी निचले क्रम की बल्लेबाज़ी से मैं काफी खुश हूँ कि ऊपर के बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद भी उन्होंने पारी को संभाला| जाते-जाते ये भी कहा कि ये एक शानदार सीज़न था हमारे लिए और हम जीत के साथ इसे समाप्त कर रहे उससे मैं काफी खुश हूँ|
मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार जॉनी बेयरस्टो को दिया गया जिसको हासिल करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि मुझे मैन ऑफ़ द सीरीज़ के लिए चुना गया| लेकिन मैं निराश भी हूँ कि अपनी पारी से एक भी मैच अपनी टीम को जिता नही सका| लेकिन कोई नही अगली बार मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि अपनी बल्लेबाज़ी से अंत तक खेलकर टीम को जीत दिलाते हुए पवेलियन लौटूं| आगे जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि सैम करन जब बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो मुझे लगा की शायद हम मैच को अपने नाम कर लेंगे लेकिन ऐसा हो नही सका| जाते जाते ये भी बताया कि मैं उनकी इस शानदार पारी से काफी खुश हूँ|
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार सैम करन को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करते हुए सैम ने कहा कि ये एक कमाल की पारी थी मेरे लिए लेकिन मुझे निराशा है कि मैं जीत के पार नहीं ले जा सका| वुड और रशीद के साथ बल्लेबाज़ी पर कहा कि मुझे डग आउट से मैसेज आ रहे थे कि अपने ऊपर लेकर खेलना है और मैंने कुछ वैसा ही किया| मैंने ये जान रखा था कि बाउंड्री एक साइड छोटी है और उसी का फायदा उठाना है मुझे लेकिन अंत में भारतीय गेंदबाज़ों ने कसी हुई गेंदें की जिसकी वजह से मैं उसका फ़ायदा नहीं उठा पाया|
मैच गंवाकर बात करने आए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि एक अच्छी सलामी शुरुआत मैच की सबसे बड़ी कहानी होती है| जब कोई टीम 300 से अधिक रन को चेज़ कर रही होती है| हमने पिछले दोनों मैच में एक अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन आज के अहम मुकाबले में ही वो नही मिल सका जिसके कारण टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नज़र आई| लेकिन मैं तारीफ करना चाहूँगा सैम करन की जिन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना पेशा किया| आगे बटलर ने बोला कि सैम करन का ऐसा खेल दिखाना हमारे भविष्य के लिए बेहतर संदेश है| जाते-जाते जोस बटलर ने कहा कि क्रिकेट में हार जीत लगी रहती है| जो टीम बेहतर खेल दिखाती है उसे जीत हासिल होती है और जिसके हाथ निराशा आती है उसे अपने खेल से सीखने का मौका मिलता है| हमने अपनी हार से काफ़ी कुछ सीखा है और मैं ये उम्मीद करता हूँ कि आगे उन गलतीयों को ना दोहराया जाए|
329 रनों को डिफेंड करते हुए भारत ने तो शुरुआत में ही इंग्लैंड के ऊपर अपना दबदबा बना लिया था लेकिन कुछ कैच ड्रॉप और ख़राब गेंदबाज़ी के कारण मुकाबला अंतिम के कुछ ओवरों तक पहुँच गया| जहाँ से फिर गेंदबाज़ी में वापसी करते हुए इंडिया ने मैच को 7 रनों जीतकर सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया| इसी बीच भारत के कप्तान विराट कोहली ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे शार्दुल ठाकुर जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम कर लिया| वहीँ उनका साथ देते हुए भुवनेश्वर कुमार ने भी 3 विकेट हासिल करते हुए काफी कसी हुई बोलिंग का नमूना पेशा किया| वहीँ एक विकेट टी नटराजन के भी हाथ भी आई| बहरहाल, इन सबके बीच जो एक अहम बात थी वो थी सैम करन की बल्लेबाज़ी| जबतक सैम क्रीज़ पर रहे, भारत जीत से दूर रहा| कहीं ना कहीं सैम का बीच के ओवरों में सिंगल छोड़ना उन्हें अंत में महंगा पड़ गया|
हालाँकि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (15) से सभी को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो उसे भरोसे पर खरा नही उतर सके और शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए| वहीँ एक छोर पकड़कर डेविड मलान (50) ने खेला और अपना अर्धशतक भी लगा दिया| उनका साथ देते हुए लियाम लिविंगस्टोन (36) ने कुछ हिट ज़रूर लगाया लेकिन दोनों का शिकार शार्दुल ने करते हुए भारत को एक बार फिर से मैच में ला कर खड़ा किया| वहीँ जहाँ पर विकटों का सिलसिला बरकरार था वहां पर मोइन अली (29) ने कुछ देर क्रीज़ पर खेलकर कुछ बाउंड्री लगाया और अपनी टीम को जीत की ओर बढ़ाने लगे| लेकिन जैसे ही लगा ही इंग्लैंड ने एक बार फिर से मैच में वापसी कर लिया है तभी भुवनेश्वर कुमार ने मोईन को चलता करते हुए मुकाबले को अपनी ओर कर लिया| फिर ऐसा लगा कि भारत आराम से इस मुकाबले को जीत लेगा लेकिन ये सोच ग़लत थी| अंत में एक तरफ़ से टिककर खेलते हुए सैम करन (95) ने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को अंतिम ओवर तक लेकर चले गए| हालाँकि आख़िरी ओवर में वो 14 रन नही बना सके और मुकाबले को हार गए| सैम ने इसी बीच बेहतरीन अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अपने वनडे करियर कर पहला अर्धशतक लगा दिया और अंत तक खेलते हुए भारतीय टीम की जीत और हार के बीच में खड़े रहे|
भारत ने लहराया एक बार फिर से तिरंगा!!! पहले टेस्ट तो फिर टी20 और अब वनडे सीरीज़ को अपने नाम करते हुए विराट की सेना ने ये बता दिया कि वो सभी प्लेटफार्म में अव्वल हैं| शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर भारत ने नटराजन के अंतिम ओवर में मुकाबले को 7 रनों से जीतकर 3 मैचों की वनडे सीरीज़ को 2-1 अपने नाम कर लिया| 330 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के इरादे से मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर तो आये लेकिन भुवि नमाक अंधी का शिकार हो गए| पहले जेसन रॉय (14) तो फिर जॉनी बेयरस्टो (1) जैसे इस फॉर्म बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर लौटकर इंग्लिश टीम को बैक फूट पर ला दिया| जिसके बाद बेन स्टोक्स (35) ने कुछ देर मलान के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे की ओर बढाया लेकिन स्टोक्स एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में टी नटराजन को अपना विकेट दे बैठे|
ओवर की समाप्ति 50 : 322/9
6 रन
  • W 49.1
  • 149.2
  • 049.3
  • 049.4
  • 449.5
  • 049.6
स. करन
95 (83)
र. टॉपली
1 (1)
टी नटराजन
10-0-73-1
49.6
0
टी नटराजन To सैम करन
डॉट बॉल और इसी के साथ टीम इंडिया ने जीत लिया ये फाइनल मुकाबला!! वाह जी वाह!!! क्या कमाल का गेम था ये जो आखिरकार भारत के पक्ष में गया| टीम इंडिया ने होली का तोहफा अपने फैन्स को दिया सीरीज जीत के रूप में| लॉन्ग ऑन की दिशा में इस गेंद को हीव किया लेकिन सही संपर्क नहीं हुआ| फील्डर तक गई गेंद जहाँ से कोई रन का मौका नहीं बन पाया| करन 95 रनों पर नाबाद रह गए और टीम को जीत की रेखा के पार नहीं ले जा पाए|
49.5
4
टी नटराजन To सैम करन
चौका!! 1 गेंद 8 रन| कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ गैप मिला और बाउंड्री भी| अब टीम इंडिया को जीत से महज़ एक गेंद बचानी है|
49.4
0
टी नटराजन To सैम करन
एक और डॉट बॉल लेकिन इसपर भी कोई फायदा नहीं हुआ| 2 गेंद 12 रन|
49.3
0
टी नटराजन To सैम करन
मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन सिंगल नहीं लिया|
49.2
1
टी नटराजन To रीस टॉपली
सिंगल!!! फुल लेंथ की गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर 1 रन लिया| इंग्लैंड को जीत के लिए अब 4 गेंदों पर 12 रनों की दरकार|
इंग्लैंड की ओर से अंतिम बल्लेबाज़ रीस टॉपली बल्लेबाज़ी करने आए...
49.1
W
टी नटराजन To सैम करन OUT!
आउट!!! रन आउट!! ट्विस्ट इन टेल!!! दूसरा रन भागने के चक्कर में वुड लौट गए पवेलियन| 5 गेंद 13 रन की दरकार| लेंथ बॉल को सामने की तरफ खेला था जहाँ से पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे के दौरान सैम फिसल गए थे| वुड ये देखकर क्रीज़ में वापिस आये लेकिन उनसे पहले पन्त की तरफ थ्रो आया और बेल्स उड़ा दी|
अब 6 गेंद पर 14 रनों की दरकार है और भारत के कप्तान विराट कोहली ने टी नटराजन को गेंद थमा दिया है...
ओवर की समाप्ति 49 : 316/8
5 रन
  • 048.1
  • 148.2
  • 148.3
  • 248.4
  • 048.5
  • 148.6
स. करन
90 (78)
म. वुड
14 (21)
ह. पंड्या
9-0-48-0
48.6
1
हार्दिक पंड्या To सैम करन
पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल गए| अब 6 गेंदों पर 14 रनों की दरकार|
48.5
0
हार्दिक पंड्या To सैम करन
डिफेंड करने पर मजबूर कर दिया इस बार| विकेट लाइन की गेंद को रोक दिया|
48.4
2
हार्दिक पंड्या To सैम करन
एक और कैच ड्रॉप वो भी सैम का!! भारतीय टीम आप ये कैच नहीं छोड़ रहे मैच छोड़ रहे हैं| ऐसा लग रहा कि कोई छोटे लेवल की टीम खेल रही है| पैरों की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करने गए थे लेकिन टॉप एज लेकर थर्ड मैन की तरफ गई थी गेंद जहाँ फील्डर से हुई एक बड़ी ग़लती और एक आसान सा कैच टपका दिया|
48.3
1
हार्दिक पंड्या To मार्क वुड
कैच ड्रॉप!!! ओह!! ये क्या कर रहे हैं भारतीय फील्डर| रंग में भंग डालने वाला काम कर रहे हैं| एक आसान सा कैच छोड़ा और सिंगल भी सैम को दे दिया| बेहद खराब क्रिकेट भारत द्वारा|
48.2
1
हार्दिक पंड्या To सैम करन
ओह!! ये क्या मिस्फील्ड कृष्णा द्वारा!!! जहाँ एक भी रन नहीं था यहाँ ले लिया| कोहली काफी निराश| एक रन मिल गए| पॉइंट फील्डर से हुई चूक|
48.1
0
हार्दिक पंड्या To सैम करन
रूम बनाकर गेंद को मारने गए लेकिन क्रैम्प हुए और डिफेंड कर दिया| 11 गेंद 19 रन|
ओवर की समाप्ति 48 : 311/8
4 रन
  • 147.1
  • 047.2
  • 1 WD 47.3
  • 1 WD 47.3
  • 047.3
  • 147.4
  • 047.5
  • 047.6
म. वुड
13 (20)
स. करन
86 (73)
भ. कुमार
10-0-42-3
47.6
0
भुवनेश्वर कुमार To मार्क वुड
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को लीव कर दिया था| 12 गेंद 19 रनों की दरकार, मुकाबला बेहद टाईट|
47.5
0
भुवनेश्वर कुमार To मार्क वुड
नॉट आउट!!! अम्पायर अनिल चौधरी को बदलना होगा अपना फैसला| थर्ड अम्पायर ने इसे नॉट आउट करार दिया| रिव्यु सफल हुआ| इनस्विंगर गेंद थी जिसे ऑन साइड पर खेलने गए और पैड्स पर जा लगी थी गेंद| एलबीडबल्यू की अपील हुई थी जिसके बाद आउट मिला था और थर्ड अम्पायर ने उसे नॉट आउट करार दिया|  ओह!! इसी वजह से एक रन भी नहीं मिला और साथ ही स्ट्राइक भी सैम को नहीं मिली|
47.4
1
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
बेहतरीन फील्डिंग हार्दिक द्वारा| लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर गेंद को रोका और एक निश्चित चौका बचाया| टीम के लिए तीन रन बचा लिए| लेंथ बॉल को लॉन्ग ऑन की तरफ पंच कर दिया था|
47.3
0
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
धीमी गति की गेंद को रोकने का मन बनाया और डिफेंड कर दिया|
47.3
wd
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
खराब गेंद एक और वाइड!!! इस बार लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाल बैठे गेंद जिसे कीपर ने डाईव लगाकर पन्त ने रोक दिया|
47.3
wd
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
47.2
0
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
लेग स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे लेकिन पैड्स से टकराई गेंद और कीपर की तरफ गई|
47.1
1
भुवनेश्वर कुमार To मार्क वुड
कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
ओवर की समाप्ति 47 : 307/8
18 रन
  • 246.1
  • 446.2
  • 046.3
  • 646.4
  • 246.5
  • 446.6
स. करन
85 (70)
म. वुड
12 (17)
श. ठाकुर
10-0-67-4
46.6
4
शार्दूल ठाकुर To सैम करन
चौके के साथ हुई एक बड़े ओवर की समाप्ति| 18 रन इस ओवर से आये| अब 18 गेंदों पर 23 रनों की दरकार| कवर्स की दिशा में हवाई फायर किया था जहाँ तीन खिलाडियों के बीच से निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
46.5
2
शार्दूल ठाकुर To सैम करन
दो रन और अपने खाते में डाल लिए| इस बार कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से दो रन हासिल हुए|
46.4
6
शार्दूल ठाकुर To सैम करन
छक्का!!! ओहोहो!!! ये क्या हो रहा है सैम आप भारत के लिए मुश्किल बनते जा रहे हैं ऐसा भारतीय फैन्स सोच रहे| अब 20 गेंदों पर 29 रनों की दरकार| पटकी हुई गेंद को सामने की तरफ पुल कर दिया था जहाँ संपर्क इतना बढ़िया हुआ जहाँ से पूरे छह रन मिल गए|
46.3
0
शार्दूल ठाकुर To सैम करन
पंच किया गेंद को कवर्स की तरफ इस बार लेकिन रन नहीं लिया|
46.2
4
शार्दूल ठाकुर To सैम करन
चौका!! कवर्स की दिशा में गेंद को मारा जहाँ से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| अकेले दम पर अपनी टीम को जीत की रेखा के पास लेकर जाते हुए सैम|
46.1
2
शार्दूल ठाकुर To सैम करन
दो रन| लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से दो रन का मौका बन गया जिसे हासिल भी किया|
ओवर की समाप्ति 46 : 289/8
7 रन
  • 045.1
  • 245.2
  • 045.3
  • 045.4
  • 445.5
  • 145.6
स. करन
67 (64)
म. वुड
12 (17)
ह. पंड्या
8-0-43-0
45.6
1
हार्दिक पंड्या To सैम करन
फुल टॉस गेंद जिसका फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़| मिड विकेट की तरफ मारा जहाँ से एक ही रन मिल पाया| कैच का मौका बन सकता था यहाँ पर लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी गेंद|
45.5
4
हार्दिक पंड्या To सैम करन
चौका!! फुल लेंथ की गेंद को ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए स्क्वायर लेग की तरफ खेला जहाँ गैप मिला और चार रन आया| 25 गेंद पर 42 रनों की दरकार|
45.4
0
हार्दिक पंड्या To सैम करन
एक और डॉट बॉल!! पटकी हुई गेंद को पुल तो किया लेकिन संपर्क अच्छा नहीं और सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद| 26 गेंद 46 रनों की दरकार|
45.3
0
हार्दिक पंड्या To सैम करन
एक बार फिर से लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को हीव किया लेकिन सिंगल नहीं लिया|
45.2
2
हार्दिक पंड्या To सैम करन
सामने की तरफ गेंद को हीव किया लेकिन फील्डर तक कैरी नहीं की गेंद| राहुल ने एक भरसक प्रयास किया और दो रनों पर सीमित किया|
45.1
0
हार्दिक पंड्या To सैम करन
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की शुरुआत| जड़ में डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला जहाँ से सिंगल ही मिलता लेकिन लिया नहीं गया|
हार्दिक पांड्या को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया..
ओवर की समाप्ति 45 : 282/8
3 रन
  • 044.1
  • 044.2
  • 144.3
  • 244.4
  • 044.5
  • 044.6
म. वुड
12 (17)
स. करन
60 (58)
श. ठाकुर
9-0-49-4
44.6
0
शार्दूल ठाकुर To मार्क वुड
एक और सिंगल लेने से सैम ने मना कर दिया| लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ गेंद को खेला था लेकिन रन नहीं लिया| 30 गेंद 48 रनों की दरकार|
44.5
0
शार्दूल ठाकुर To मार्क वुड
ऑफ़ स्टम्प के बाहर धीमी गति की गेंद जिसपर ठीक तरह से संपर्क नहीं हुआ| एक अहम डॉट बॉल|
44.4
2
शार्दूल ठाकुर To मार्क वुड
पंच किया ऑफ़ साइड पर गेंद को कवर्स की तरफ जहाँ से दो रन मिल गया|
44.3
1
शार्दूल ठाकुर To सैम करन
कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन चुरा लिया इस बार| नजदीकी मामला हो सकता था यहाँ पर अगर डायरेक्ट हिट लग जाती तो लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ|
44.2
0
शार्दूल ठाकुर To सैम करन
लेग साइड पर फ्लिक करने गए लेकिन पैड्स पर जा लगी गेंद| रन भागने का प्रयास था लेकिन ठाकुर ने सिंगल लेने से रोक दिया|
44.1
0
शार्दूल ठाकुर To सैम करन
मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन सैम ने सिंगल नहीं लिया|
ओवर की समाप्ति 44 : 279/8
9 रन
  • 643.1
  • 043.2
  • 043.3
  • 143.4
  • 143.5
  • 143.6
स. करन
59 (55)
म. वुड
10 (14)
टी नटराजन
9-0-67-1
43.6
1
टी नटराजन To सैम करन
यॉर्कर लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया| 36 गेंद 51 रन की दरकार|
43.5
1
टी नटराजन To मार्क वुड
ओवरपिच गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पुश करते हुए सिंगल निकाला|
43.4
1
टी नटराजन To सैम करन
ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
43.3
0
टी नटराजन To सैम करन
आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां तैनात रन नही हुआ|
43.2
0
टी नटराजन To सैम करन
मिड ऑफ की ओर पुश किया, रन नही मिला|
43.1
6
टी नटराजन To सैम करन
छक्का!!! फुल लेंथ की गेंद बिलकुल सैम करन के राडार में डाली गई| जिसको बल्लेबाज़ ने पूरे पॉवर के साथ लॉन्ग ऑन की ओर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
ओवर की समाप्ति 43 : 270/8
1 रन
  • 042.1
  • 042.2
  • 042.3
  • 042.4
  • 142.5
  • 042.6
म. वुड
9 (13)
स. करन
51 (50)
भ. कुमार
9-0-38-3
42.6
0
भुवनेश्वर कुमार To मार्क वुड
डॉट बॉल के साथ हुई भुवि के एक और कसे हुए ओवर की समाप्ति| महज़ एक ही रन इस ओवर से आये यानी अब दबाव बल्लेबाज़ी टीम पर होगा| 42 गेंदों पर 60 रनों की दरकार|
42.5
1
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
इस गेंद पर सिंगल हासिल होता हुआ| मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिला|
42.4
0
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
समझदारी के साथ भुवि के ओवर को खेल रहे हैं सैम| शायद ये एक सही सोच होगी|
42.3
0
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
42.2
0
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
एक और डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प पर जाकर खेल रहे हैं लेकिन बीट होते जा रहे|
42.1
0
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
गेंद की लाइन में आकर खेलने गए बल्लेबाज़ लेकिन पूरी तरह से बीट हुए|
ओवर की समाप्ति 42 : 269/8
8 रन
  • 141.1
  • 141.2
  • 241.3
  • 041.4
  • 441.5
  • 041.6
म. वुड
9 (12)
स. करन
50 (45)
टी नटराजन
8-0-58-1
41.6
0
टी नटराजन To मार्क वुड
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन गति से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| इंग्लैंड को जीत के लिए 48 गेंदों पर 61 रनों की दरकार|
41.5
4
टी नटराजन To मार्क वुड
चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को वुड ने पुल किया| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद एक टप्पा खाकर फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई जहाँ से मिला चार रन|
41.4
0
टी नटराजन To मार्क वुड
मिड ऑफ की ओर पुश किया| लेकिन रन का मौका नही बन सका|
41.3
2
टी नटराजन To मार्क वुड
फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में पंच करते हुए तेज़ी से 2 रन निकाला|
41.2
1
टी नटराजन To सैम करन
सिंगल!!! इसी के साथ सैम करन ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया| फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पुश करते हुए 1 रन लिया|
41.1
1
टी नटराजन To मार्क वुड
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 41 : 261/8
2 रन
  • 140.1
  • 040.2
  • 040.3
  • 040.4
  • 140.5
  • 040.6
स. करन
49 (44)
म. वुड
2 (7)
ह. पंड्या
7-0-36-0
40.6
0
हार्दिक पंड्या To सैम करन
डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| अब यहाँ से सैम के ऊपर बड़ी ज़िम्मेदारी होगी| 54 गेंद 69 रनों की दरकार|
40.5
1
हार्दिक पंड्या To मार्क वुड
पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी जहाँ से एक रन मिल गया|
40.4
0
हार्दिक पंड्या To मार्क वुड
एक और कसी हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
40.3
0
हार्दिक पंड्या To मार्क वुड
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
40.2
0
हार्दिक पंड्या To मार्क वुड
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
40.1
1
हार्दिक पंड्या To सैम करन
पुल किया मिड विकेट की दिशा में गेंद को जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
ओवर की समाप्ति 40 : 259/8
3 रन
  • 139.1
  • W 39.2
  • 139.3
  • 139.4
  • 039.5
  • 039.6
म. वुड
1 (3)
स. करन
48 (42)
श. ठाकुर
8-0-46-4
39.6
0
शार्दूल ठाकुर To मार्क वुड
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
39.5
0
शार्दूल ठाकुर To मार्क वुड
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
39.4
1
शार्दूल ठाकुर To सैम करन
मिड ऑन की ओर पुश करते हुए 1 रन हासिल किया|
39.3
1
शार्दूल ठाकुर To मार्क वुड
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
मार्क वुड बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए...
39.2
W
शार्दूल ठाकुर To आदिल रशीद OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! वाओ!! वाट अ कैच बाई किंग कोहली!!! एक लाजवाब कैच ने एक बेहतरीन साझेदारी का किया अंत| ये किंग कोहली थे या कोई फ्लाईंग जट| हवा में छलांग लगाते हुए शॉर्ट कवर्स की तरफ बाएँ तरफ डाईव लगाकर कैच को लपका| उम्दाह!!! देखकर मज़ा आ गया, भारत को जिस विकेट की तलाश थी वो मिल गई| फुल लेंथ की गेंद को हवा में पुश कर दिया था जहाँ फील्डर कोहली ने एक हाफ चांस को कैच में तब्दील कर दिया और टीम को राहत की सांस दिलाई|
39.1
1
शार्दूल ठाकुर To सैम करन
हवा में थी गेंद लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| फील्डर कृष्णा द्वारा कैच का प्रयास किया ही नहीं गया| वरना ये एक बड़ी विकेट हो सकती थी टीम इंडिया के लिए जो उनको मैच भी जिता देती| लेकिन अब चूक गए प्रसिद्ध| ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे सामने की तरफ उठाकर खेल दिया था| भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़|
शार्दुल ठाकुर को गेंदबाज़ी के लिए लगा गया...
ओवर की समाप्ति 39 : 256/7
3 रन
  • 038.1
  • 138.2
  • 138.3
  • 038.4
  • 138.5
  • 038.6
आ. रशीद
19 (21)
स. करन
46 (40)
भ. कुमार
8-0-37-3
38.6
0
भुवनेश्वर कुमार To आदिल रशीद
शॉटपिच गेंद को रशीद ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
38.5
1
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हए सिंगल लिया|
38.4
0
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|
38.3
1
भुवनेश्वर कुमार To आदिल रशीद
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर 1 रन निकाला|
38.2
1
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
38.1
0
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन गति से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नकारा| भारत के कप्तान विराट कोहली ने लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पिचिंग आउट साइड लेग थी गेंद जिसको थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया|
भुवनेश्वर कुमार (7.0-0-34-3) को एक अहम स्पेल के लिए लाया गया है...
ओवर की समाप्ति 38 : 253/7
2 रन
  • 137.1
  • 037.2
  • 037.3
  • 137.4
  • 037.5
  • 037.6
आ. रशीद
18 (19)
स. करन
44 (36)
प. कृष्णा
7-0-62-0
37.6
0
प्रसिद्ध कृष्णा To आदिल रशीद
डॉट बॉल के साथ हुई कृष्णा के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| महज़ दो ही रन इस ओवर में दिए| 72 गेंदों में 77 रनों की दरकार|
37.5
0
प्रसिद्ध कृष्णा To आदिल रशीद
ड्राइव एंड मिस!!! ऑफ़ स्टम्प से फुल लेंथ की गेंद को ड्राइव लगाने गए थे लेकिन बीट हुए| निक हो सकता था यहाँ पर लेकिन बाल बाल बच गए बल्लेबाज़|
37.4
1
प्रसिद्ध कृष्णा To सैम करन
ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
37.3
0
प्रसिद्ध कृष्णा To सैम करन
मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन इस बार भी गैप नहीं हासिल हुआ|
37.2
0
प्रसिद्ध कृष्णा To सैम करन
पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
37.1
1
प्रसिद्ध कृष्णा To आदिल रशीद
ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
ओवर की समाप्ति 37 : 251/7
9 रन
  • 136.1
  • 136.2
  • 136.3
  • 236.4
  • 036.5
  • 436.6
स. करन
43 (33)
आ. रशीद
17 (16)
ह. पंड्या
6-0-34-0
36.6
4
हार्दिक पंड्या To सैम करन
चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सैम करन ने स्क्वायर लेग की ओर पुल किया| फील्डर वहां मौजूद नही| एक टप्पा खाकर गई बॉल सीमा रेखा के बाहर जहाँ से मिला चार रन| इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 250 के पार पहुंचा|
36.5
0
हार्दिक पंड्या To सैम करन
पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
36.4
2
हार्दिक पंड्या To सैम करन
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को सैम ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| जिसको रोकने के लिए शार्दुल ठाकुर स्क्वायर लेग से भागते हुए आये और अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को फील्ड किया| लेकिन बल्लेबाजों को 2 रन लेने से नही रोक सके|
36.3
1
हार्दिक पंड्या To आदिल रशीद
ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद को रशीद ने थर्ड मैन की ओर खेलकर 1 रन लिया|
36.2
1
हार्दिक पंड्या To सैम करन
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
36.1
1
हार्दिक पंड्या To आदिल रशीद
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 36 : 242/7
7 रन
  • 135.1
  • 135.2
  • 135.3
  • 135.4
  • 235.5
  • 135.6
आ. रशीद
15 (14)
स. करन
36 (29)
श. ठाकुर
7-0-43-3
35.6
1
शार्दूल ठाकुर To आदिल रशीद
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इंग्लैंड धीरे धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ता हुआ| दबाव भारत पर| शरीर पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन मिल गया| 84 गेंद 88 रनों की दरकार|
35.5
2
शार्दूल ठाकुर To आदिल रशीद
हवा में गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| कोई फील्डर नहीं वहां पर| नो मेंस लैंड में गिरी| मिड ऑन फील्डर ने उसे फील्ड किया, दो रन मिल गए|
35.4
1
शार्दूल ठाकुर To सैम करन
सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर खेला जहाँ से एक रन मिल गया|
35.3
1
शार्दूल ठाकुर To आदिल रशीद
ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बल्ले का मुंह खोलते हुए खेला थर्ड मैन की तरफ जहाँ से एक रन मिल गया|
35.2
1
शार्दूल ठाकुर To सैम करन
मिड विकेट की दिशा में गेंद को हलके हाथों से खेला और एक रन हासिल हुआ|
35.1
1
शार्दूल ठाकुर To आदिल रशीद
पैरों पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
ओवर की समाप्ति 35 : 235/7
12 रन
  • 034.1
  • 234.2
  • 134.3
  • 434.4
  • 134.5
  • 434.6
स. करन
34 (27)
आ. रशीद
10 (10)
टी नटराजन
7-0-50-1
34.6
4
टी नटराजन To सैम करन
चौका!!! फुल लेंथ की गेंद को सैम ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पंच किया| लॉन्ग ऑफ पर फील्डर मौजूद नही| गैप में गई गेंद टप्पा खाती हुई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
34.5
1
टी नटराजन To आदिल रशीद
बाउंसर डाली गई गेंद को रशीद ने फाइन लेग की ओर पुल करते हुए 1 रन लिया|
34.4
4
टी नटराजन To आदिल रशीद
चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
34.3
1
टी नटराजन To सैम करन
लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
34.2
2
टी नटराजन To सैम करन
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा कर लिया|
34.1
0
टी नटराजन To सैम करन
फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
ओवर की समाप्ति 34 : 223/7
9 रन
  • 033.1
  • 433.2
  • 033.3
  • 033.4
  • 433.5
  • 133.6
स. करन
27 (23)
आ. रशीद
5 (8)
प. कृष्णा
6-0-60-0
33.6
1
प्रसिद्ध कृष्णा To सैम करन
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक और मिस्फील्ड लेकिन इस बार राहुल द्वारा जिसकी वजह से एक रन का मौका मिल गया|
33.5
4
प्रसिद्ध कृष्णा To सैम करन
कैच ड्रॉप और चौका!! एक बार फिर से हार्दिक पांड्या से हुई बड़ी चूक| भारत को ये भी काफी महंगा पड़ सकता है| हार्दिक जैसे फील्डर से कैच छूटना मतलब आपका दिन खराब है| ऊपर डाली गई थी धीमी गति की गेंद जिसे लॉन्ग ऑफ़ की तरफ उठाकर मार दिया था| हार्दिक गेंद के नीचे आये लेकिन उसे लपक नहीं पाए और चौका भी दे बैठे|
33.4
0
प्रसिद्ध कृष्णा To सैम करन
डॉट बॉल!! पैरों पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला लेकिन इस बार गैप नहीं मिल पाया|
33.3
0
प्रसिद्ध कृष्णा To सैम करन
स्विंग एंड मिस!! आगे आकर गेंद को पुल लगाने गए थे लेकिन गेंद की लाइन और उछाल से बीट हो गए|
33.2
4
प्रसिद्ध कृष्णा To सैम करन
चौका!! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे पुल कर दिया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| कोई फील्डर नहीं थे वहां पर जिसकी वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद|
33.1
0
प्रसिद्ध कृष्णा To सैम करन
बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|
प्रसिद्ध कृष्णा को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया है...
ओवर की समाप्ति 33 : 214/7
5 रन
  • 032.1
  • 032.2
  • 132.3
  • 432.4
  • 032.5
  • 032.6
आ. रशीद
5 (8)
स. करन
18 (17)
भ. कुमार
7-0-34-3
32.6
0
भुवनेश्वर कुमार To आदिल रशीद
ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
32.5
0
भुवनेश्वर कुमार To आदिल रशीद
आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
32.4
4
भुवनेश्वर कुमार To आदिल रशीद
चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद जिसको आदिल ने सीधे बल्ले से सामने की ओर ड्राइव किया| बल्ले और गेंद का साथ ताल मेल हुआ जिसके कारण बॉल मिड ऑन फील्डर के बाँए ओर से गई सीमा रेखा के बाहर और मिला चार रन|
32.3
1
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
32.2
0
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
32.1
0
भुवनेश्वर कुमार To सैम करन
मिड ऑफ की ओर गेंद को खेला, रन नही हुआ|
ओवर की समाप्ति 32 : 209/7
9 रन
  • 031.1
  • 131.2
  • 131.3
  • 631.4
  • 131.5
  • 031.6
आ. रशीद
1 (5)
स. करन
17 (14)
ह. पंड्या
5-0-25-0
31.6
0
हार्दिक पंड्या To आदिल रशीद
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऊपर डाली गई गेंद को ड्राइव किया कवर्स की तरफ जहाँ से आदिल को गैप नहीं मिल पाया| लक्ष्य से 121 रन दूर|
31.5
1
हार्दिक पंड्या To सैम करन
सिंगल चुराया इस बार थर्ड मैन बाउंड्री से और स्ट्राइक पर आदिल को लाया|
31.4
6
हार्दिक पंड्या To सैम करन
छक्का!!! कड़क पुल शॉट!! पहले ही ऑफ़ स्टम्प पर शफल कर गए थे सैम और इस गेंद के लिए तैयार थे| जैसे ही गेंद को अपने आर्क में देखा वैसे ही पुल लगा दिया और सीधा स्टैंड्स में मार दिया छह रनों के लिए|
31.3
1
हार्दिक पंड्या To आदिल रशीद
बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला और सिंगल के साथ स्ट्राइक बदला|
31.2
1
हार्दिक पंड्या To सैम करन
मिड ऑफ़ पर गेंद को ड्राइव कर दिया जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
31.1
0
हार्दिक पंड्या To सैम करन
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
ओवर की समाप्ति 31 : 200/7
4 रन
  • 430.1
  • 030.2
  • W 30.3
  • 030.4
  • 030.5
  • 030.6
आ. रशीद
0 (3)
स. करन
9 (10)
भ. कुमार
6-0-29-3
30.6
0
भुवनेश्वर कुमार To आदिल रशीद
डॉट बॉल के साथ हुई भुवि के एक बेहतरीन और सफल ओवर की समाप्ति| एक महत्वपूर्ण विकेट इस ओवर से आई| पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
30.5
0
भुवनेश्वर कुमार To आदिल रशीद
फुल लेंथ की गेंद को आदिल ने ऑफ़ साइड पर खेला लेकिन गैप नहीं हासिल हो पाया|
30.4
0
भुवनेश्वर कुमार To आदिल रशीद
पटकी हुई गेंद को बैकफुट से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
आदिल रशीद अब बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर आये हैं...
30.3
W
भुवनेश्वर कुमार To मोईन अली OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! इंग्लैंड को लगता हुआ साठवां झटका| मैदान में उड़ता हुआ दिखा पंड्या| पहले तो स्टोक्स का आसन सा कैच हार्दिक ने टपका दिया था लेकिन इस बार उस कैच की भरपाई करते हुए| मोईन अली 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भुवनेश्वर कुमार को मिली तीसरी विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए| बल्ले के निचले हिस्से को लगती हुई मिड ऑफ की ओर हवा में गई गेंद| फील्डर वहां मौजूद हार्दिक पंड्या जिन्होंने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर पकड़ा एक बेहतरीन कैच| 200/7 इंग्लैंड, जीत से 130 रन दूर|
30.2
0
भुवनेश्वर कुमार To मोईन अली
मिड ऑन की ओर मोईन ने खेला, रन नही हो सका|
30.1
4
भुवनेश्वर कुमार To मोईन अली
चौका!!! इसी के साथ इंग्लैंड का 200 रन पूरा होता हुआ| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मोईन ने फाइन लेग की दिशा में गेंद को पुल किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन गेंद उनके पकड़ से काफी दूर| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर और मिला चार रन|
ओवर की समाप्ति 30 : 196/6
4 रन
  • 129.1
  • 129.2
  • 129.3
  • 029.4
  • 129.5
  • 029.6
स. करन
9 (10)
म. अली
25 (22)
ह. पंड्या
4-0-16-0
29.6
0
हार्दिक पंड्या To सैम करन
पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
29.5
1
हार्दिक पंड्या To मोईन अली
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
29.4
0
हार्दिक पंड्या To मोईन अली
फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हो सका|
29.3
1
हार्दिक पंड्या To सैम करन
एक बार फिर से थर्ड मैन की ओर कट किया| जहाँ से सिंगल हासिल हो गया|
29.2
1
हार्दिक पंड्या To मोईन अली
मिड ऑफ की ओर हलके हाथों से मोईन ने खेलकर तेज़ी से सिंगल पूरा किया|
29.1
1
हार्दिक पंड्या To सैम करन
गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 29 : 192/6
8 रन
  • 228.1
  • 128.2
  • 028.3
  • 428.4
  • 128.5
  • 028.6
म. अली
23 (19)
स. करन
7 (7)
प. कृष्णा
5-0-51-0
28.6
0
प्रसिद्ध कृष्णा To मोईन अली
ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
28.5
1
प्रसिद्ध कृष्णा To सैम करन
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को सैम ने थर्ड मैन की ओर कर करते हुए सिंगल लिया|
28.4
4
प्रसिद्ध कृष्णा To सैम करन
बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाँए ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
28.3
0
प्रसिद्ध कृष्णा To सैम करन
पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
28.2
1
प्रसिद्ध कृष्णा To मोईन अली
मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
28.1
2
प्रसिद्ध कृष्णा To मोईन अली
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से पंच किया| फील्डर गेंद के पीछे गए| लेकिन बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन पूरा कर लिया|
ओवर की समाप्ति 28 : 184/6
15 रन
  • 027.1
  • 1 WD 27.2
  • 627.2
  • 1 WD 27.3
  • 427.3
  • 027.4
  • 127.5
  • 227.6
स. करन
2 (4)
म. अली
20 (16)
टी नटराजन
6-0-38-1
27.6
2
टी नटराजन To सैम करन
मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला| फील्डर से हुई चूक| गब्बर ने मिड विकेट बाउंड्री पर उसे फील्ड किया, दो रनों पर सीमित किया| 15 रनों का ये बड़ा ओवर इंग्लैंड के पक्ष में गया| लक्ष्य से अब 146 रन दूर|
27.5
1
टी नटराजन To मोईन अली
बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्क्वायर लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
27.4
0
टी नटराजन To मोईन अली
इस बार समझदारी से अंदर आती गेंद को डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया|
27.3
4
टी नटराजन To मोईन अली
चौका!! एक और खराब गेंद नटराजन द्वारा जिसका पूरा फायदा उठाया और पुल कर दिया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए|
27.3
wd
टी नटराजन To मोईन अली
एक और लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दे दिया|
27.2
6
टी नटराजन To मोईन अली
छक्का!!! हवाई यात्रा पर गई गेंद!!! ना लगा वीज़ा, ना लगा पासपोर्ट| फ्री फण्ड में गेंद का सफ़र शुरू| बल्लेबाज़ की बल्ले बल्ले!!! आगे डाली गई गेंद को बड़े प्यार से सहला दिया| टाइमिंग इतनी बेहतरीन कि गेंद लॉन्ग ड्राइव पर निकल गई|
27.2
wd
टी नटराजन To मोईन अली
वाइड!! लेग स्टम्प की लाइन के एक बार फिर से बाहर डाली गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
27.1
0
टी नटराजन To मोईन अली
फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में ड्राइव तो किया लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ|
ओवर की समाप्ति 27 : 169/6
1 रन
  • 026.1
  • 026.2
  • 026.3
  • 026.4
  • 126.5
  • 026.6
स. करन
0 (3)
म. अली
9 (11)
ह. पंड्या
3-0-12-0
26.6
0
हार्दिक पंड्या To सैम करन
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|
26.5
1
हार्दिक पंड्या To मोईन अली
बैकफूट से कवर्स की ओर पंच किया सिंगल आया|
26.4
0
हार्दिक पंड्या To मोईन अली
बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
26.3
0
हार्दिक पंड्या To मोईन अली
आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
26.2
0
हार्दिक पंड्या To मोईन अली
एक बार फिर से पूरी तरह बिट हुए मोईन यहाँ पर| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को कट करना चाहते थे| लेकिन बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|
26.1
0
हार्दिक पंड्या To मोईन अली
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलना चाहते थे मोईन| लेकिन गेंद की लाइन में नही आ सके और पूरी तरह से बीट हुए|
ओवर की समाप्ति 26 : 168/6
4 रन
  • 025.1
  • 425.2
  • 025.3
  • W 25.4
  • 025.5
  • 025.6
स. करन
0 (2)
म. अली
8 (6)
श. ठाकुर
6-0-36-3
25.6
0
शार्दूल ठाकुर To सैम करन
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| एक बड़ी विकेट इस ओवर से आई है| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दिया| 168/6 इंग्लैंड|
25.5
0
शार्दूल ठाकुर To सैम करन
शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
सैम करन अब बल्लेबाज़ी के लिए मोईन अली का साथ देने आये हैं...
25.4
W
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! इंग्लैंड को लगा सबसे बड़ा झटका| डेविड मलान 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शार्दुल ठाकुर ने किया अपना तीसरा शिकार| भारत के लिए संजीवनी बूटी बने हुए हैं शार्दुल| जहाँ पर विकेट की ज़रूरत होती है इंडिया को वहां से अपने पिटारे में से विकेट निकालते हैं ठाकुर| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मलान ने मिड विकेट की ओर पुल किया| पुल लगाते वक़्त गेंद की गति को परख नहीं सके| हवा में गई गेंद जहाँ से शर्मा जी ने कोई ग़लती नही करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 168/6 इंग्लैंड, जीत से 162 रन दूर|
25.3
0
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
कट करने गए थे गेंद को लेकिन बल्ले का किनारा लेकर कीपर के आगे गिर गई गेंद| धीमी गति की गेंद से चकमा खा गए थे बल्लेबाज़|
25.2
4
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
चौका!!! मेडेन अर्धशतक मलान द्वारा| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम के लिए वो भी एक फाइनल मुकाबले में| छोटी लेंथ की गेंद को पुल लगाने गए और गैप हासिल किया| गेंद बल्ले से लगने के बाद बड़े आराम से फील्डर को बीट करते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| टीम को अब उनसे एक बेहतरीन पारी की दरकार|
25.1
0
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
ओवर की समाप्ति 25 : 164/5
8 रन
  • 024.1
  • 024.2
  • 124.3
  • 124.4
  • 624.5
  • 024.6
म. अली
8 (6)
ड. मलान
46 (46)
क. पांड्या
4-0-29-0
24.6
0
क्रुणाल पांड्या To मोईन अली
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मोईन डिफेंड करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन का कोई मौका नही हो सका|
24.5
6
क्रुणाल पांड्या To मोईन अली
छक्का!!! मैदान में आते ही मोईन ने बड़ा हिट लगाना शुरू कर दिया| पहली बाउंड्री मोईन अली की ओर से आती हुई| आगे डाली गई गेंद को पूरे पॉवर के साथ मोईन ने मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
24.4
1
क्रुणाल पांड्या To डेविड मलान
ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया| जहाँ से बल्लेबाजों को 1 रन मिला|
24.3
1
क्रुणाल पांड्या To मोईन अली
मिड ऑन की तरफ खेलकर सिंगल लिया|
24.2
0
क्रुणाल पांड्या To मोईन अली
विकेट लाइन की गेंद को मोईन ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
24.1
0
क्रुणाल पांड्या To मोईन अली
मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में गई गेंद रन नही मिल सका|
ओवर की समाप्ति 24 : 156/5
4 रन
  • 123.1
  • 123.2
  • 123.3
  • 023.4
  • W 23.5
  • 123.6
म. अली
1 (1)
ड. मलान
45 (45)
श. ठाकुर
5-0-32-2
23.6
1
शार्दूल ठाकुर To मोईन अली
सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| पैड्स लाइन की गेंद को मोईन अली ने फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|
मोईन अली बल्लेबाज़ी करने मैदान में आए...
23.5
W
शार्दूल ठाकुर To लियाम लिविंगस्टोन OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और फुलटॉस एक और विकेट!!! इस मुकाबले में ऐसा तीसरी बार देखने को मिला है कि कोई बल्लेबाज़ फुल टॉस गेंद पर आउट हुआ हो| शार्दुल को विकेट हासिल करने के लिए लाया गया था और ठीक वैसा ही कुछ कारनामा अंजाम देते हुए| 36 रन बनाकर लियाम लौटे पवेलियन| शानदार कॉट एंड बोल्ड ठाकुर द्वारा| टीम इंडिया को जिस विकेट की तलाश थी वो आखिरकार हासिल हुई| फुल टॉस गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ मार बैठे| गेंदबाज़ के राईट साइड हवा में आई गेंद जिसपर शार्दुल ने कैच को लपक लिया| 155/5 इंग्लैंड, लक्ष्य से फिलहाल 175 रन दूर|
23.4
0
शार्दूल ठाकुर To लियाम लिविंगस्टोन
ऑफ़ स्टम्प के बाहर धीमी गति से डाली गई गेंद जिसे कट लगाने गए लियाम लेकिन बीट हो गए| चतुराई भरी गेंदबाज़ी|
23.3
1
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
थर्ड मैन की दिशा में बल्ले का मुंह खोलते हुए खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
23.2
1
शार्दूल ठाकुर To लियाम लिविंगस्टोन
एक और सिंगल घेरे के अंदर से चुराते हुए इंग्लिश बल्लेबाज़| भारत पर दबाव बनाने का सही तरीका|
23.1
1
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को सीधे बल्ले से पुश किया और तेज़ी से सिंगल हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 23 : 152/4
7 रन
  • 122.1
  • 222.2
  • 122.3
  • 122.4
  • 122.5
  • 122.6
ड. मलान
43 (43)
ल. लिविंगस्टोन
35 (28)
क. पांड्या
3-0-21-0
22.6
1
क्रुणाल पांड्या To डेविड मलान
मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए 1 रन हासिल किया|
22.5
1
क्रुणाल पांड्या To लियाम लिविंगस्टोन
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को लियाम ने बैकफूट से लॉन्ग ऑन की ओर पंच किया| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल हुआ|
22.4
1
क्रुणाल पांड्या To डेविड मलान
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर 1 रन हासिल किया|
22.3
1
क्रुणाल पांड्या To लियाम लिविंगस्टोन
लॉन्ग ऑफ की ओर पंच करते हुए लियाम ने सिंगल लिया|
22.2
2
क्रुणाल पांड्या To लियाम लिविंगस्टोन
ऑफ स्टंप पट डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकत बॉल थर्ड मैन की दिशा में गई| जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन पूरा किया|
22.1
1
क्रुणाल पांड्या To डेविड मलान
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मलान ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 22 : 145/4
3 रन
  • 121.1
  • 021.2
  • 021.3
  • 021.4
  • 121.5
  • 121.6
ड. मलान
40 (40)
ल. लिविंगस्टोन
31 (25)
श. ठाकुर
4-0-28-1
21.6
1
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
सिंगल के साथ एक और रन मलान के खाते में जाता हुआ| एक बेहतरीन साझेदारी की ओर बढ़ती हुई इंग्लिश टीम| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ कट किया और सिंगल हासिल किया था| लक्ष्य से 185 रन दूर इंग्लैंड, भारत को विकेट की सख्त दरकार|
21.5
1
शार्दूल ठाकुर To लियाम लिविंगस्टोन
पैरों पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव कर दिया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|
21.4
0
शार्दूल ठाकुर To लियाम लिविंगस्टोन
गुड लेंथ की गेंद को एक बार फिर से ऑफ़ साइड पर खेला लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ|
21.3
0
शार्दूल ठाकुर To लियाम लिविंगस्टोन
पटकी हुई गेंद को पंच किया मिड ऑफ़ की तरफ लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ| एक बेहतरीन साझेदारी पनपती हुई|
21.2
0
शार्दूल ठाकुर To लियाम लिविंगस्टोन
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
21.1
1
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
गुड लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से खेलते हुए रन हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 21 : 142/4
10 रन
  • 120.1
  • 120.2
  • 020.3
  • 620.4
  • 120.5
  • 120.6
ड. मलान
38 (38)
ल. लिविंगस्टोन
30 (21)
क. पांड्या
2-0-14-0
20.6
1
क्रुणाल पांड्या To डेविड मलान
ओवरपिच गेंद को मलान ने कवर्स की ओर पंच किया| गैप में गई बॉल 1 रन हो सका|
20.5
1
क्रुणाल पांड्या To लियाम लिविंगस्टोन
मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|
20.4
6
क्रुणाल पांड्या To लियाम लिविंगस्टोन
छक्का!!! ओवर पिच गेंद को आगे आकर लियाम ने गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे फील्डर के सर की ऊपर से स्टैंड में और मिला सिक्स|
20.3
0
क्रुणाल पांड्या To लियाम लिविंगस्टोन
कवर्स की ओर पुश किया रन का मौका नही बन सका|
20.2
1
क्रुणाल पांड्या To डेविड मलान
गुड लेंथ पर डाली हुई गेंद को मलान ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
20.1
1
क्रुणाल पांड्या To लियाम लिविंगस्टोन
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लियाम ने डीप पॉइंट की दिशा में कट करते हुए सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 20 : 132/4
13 रन
  • 019.1
  • 419.2
  • 419.3
  • 119.4
  • 419.5
  • 019.6
ड. मलान
36 (36)
ल. लिविंगस्टोन
22 (17)
प. कृष्णा
4-0-43-0
19.6
0
प्रसिद्ध कृष्णा To डेविड मलान
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बाउंसर डाली गई थी गेंद जिसे झुककर जाने दिया कीपर की तरफ|
19.5
4
प्रसिद्ध कृष्णा To डेविड मलान
चौका!! एक और बाउंड्री मलान द्वारा पॉइंट की दिशा से| लगातार उसी दिशा से चौके बटोर रहे लेकिन पता नहीं क्यों कप्तान कोहली उनका वो एरिया ब्लॉक नहीं कर रहे| ऐसा रहा तो मुकाबला धीरे धीरे भारत के हाथों से फिसल जाएगा| साथ ही साथ गेंदबाज़ को भी इससे सीख लेने की ज़रुरत|
19.4
1
प्रसिद्ध कृष्णा To लियाम लिविंगस्टोन
हवा में गेंद लेकिन थर्ड मैन फील्डर से काफी आगे गिर गई| एक रन का मौका बन गया| छोटी लेंथ की गेंद को पुल मारने गए थे लेकिन शॉट खेलते वक़्त लेट हो गए और ग्लव्स से जा लगी थी गेंद|
19.3
4
प्रसिद्ध कृष्णा To लियाम लिविंगस्टोन
ओहोहोहो!!! बेहतरीन ऑफ़ ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
19.2
4
प्रसिद्ध कृष्णा To लियाम लिविंगस्टोन
चौका!! बेहतरीन बल्लेबाज़ी| ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक कर दिया| दो खिलाड़ियों के बीच से गैप में गई गेंद जहाँ से चार रन मिल गए|
19.1
0
प्रसिद्ध कृष्णा To लियाम लिविंगस्टोन
पुश किया गेंद को लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 19 : 119/4
4 रन
  • 018.1
  • 118.2
  • 018.3
  • 1 WD 18.4
  • 018.4
  • 118.5
  • 118.6
ल. लिविंगस्टोन
13 (13)
ड. मलान
32 (34)
क. पांड्या
1-0-4-0
18.6
1
क्रुणाल पांड्या To लियाम लिविंगस्टोन
सीधे बल्ले से गेंद को ऑन साइड पर खेला और सिंगल हासिल किया|
18.5
1
क्रुणाल पांड्या To डेविड मलान
बैकफुट से गेंद को गैप में खेला और एक रन के साथ अपना छोर बदला|
18.4
0
क्रुणाल पांड्या To डेविड मलान
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
18.4
wd
क्रुणाल पांड्या To डेविड मलान
काफी बाहर डाल दी गई ये गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.3
0
क्रुणाल पांड्या To डेविड मलान
नॉट आउट!! भारत का रिव्यु हुआ असफल| रिव्यु लेने के बाद रिप्ले देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प के बाहर निकल रही थी| पड़ने के बाद काफी अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद| अपील हुई थी वहां पर और अम्पायर उससे सहमत नहीं दिखे थे|
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील जिसे अम्पायर ने नकार दिया| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया है यहाँ पर...
18.2
1
क्रुणाल पांड्या To लियाम लिविंगस्टोन
सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को खेला एक रन के लिए|
18.1
0
क्रुणाल पांड्या To लियाम लिविंगस्टोन
पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
ओवर की समाप्ति 18 : 115/4
14 रन
  • 417.1
  • 017.2
  • 117.3
  • 417.4
  • 417.5
  • 117.6
ल. लिविंगस्टोन
11 (10)
ड. मलान
31 (31)
श. ठाकुर
3-0-25-1
17.6
1
शार्दूल ठाकुर To लियाम लिविंगस्टोन
फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल पूरा किया|
17.5
4
शार्दूल ठाकुर To लियाम लिविंगस्टोन
चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
17.4
4
शार्दूल ठाकुर To लियाम लिविंगस्टोन
चौका!!! इस ओवर से आती हुई दूसरी बाउंड्री| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| गैप में गई गेंद जहाँ से मिला चार रन| ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने महज़ फ्लिक कर दिया था और गैप हासिल करते हुए बाउंड्री अर्जित किया|
17.3
1
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए मलान ने 1 रन निकाला|
17.2
0
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
विकेट लाइन की गेंद को मलान ने डिफेंड कर दिया|
17.1
4
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में कट किया| पॉइंट फील्डर के सर की ऊपर से गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
ओवर की समाप्ति 17 : 101/4
3 रन
  • 116.1
  • 016.2
  • 016.3
  • 016.4
  • 116.5
  • 116.6
ड. मलान
26 (28)
ल. लिविंगस्टोन
2 (7)
ह. पंड्या
2-0-11-0
16.6
1
हार्दिक पंड्या To डेविड मलान
सिंगल के साथ हुई एक सस्ते ओवर की समाप्ति| छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया स्क्वायर लेग की तरफ जहाँ से एक ही रन मिल पाया| इस ओवर से आये महज़ 3 रन|
16.5
1
हार्दिक पंड्या To लियाम लिविंगस्टोन
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
16.4
0
हार्दिक पंड्या To लियाम लिविंगस्टोन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लियाम ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
16.3
0
हार्दिक पंड्या To लियाम लिविंगस्टोन
पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
16.2
0
हार्दिक पंड्या To लियाम लिविंगस्टोन
इनस्विंगर!! पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद जिसे मिड विकेट की तरफ खेला| गैप नहीं मिल पाया|
16.1
1
हार्दिक पंड्या To डेविड मलान
फुल लेंथ की गेंद को मलान ने कवर्स की दिशा में सिंगल के लिए खेल दिया|
ओवर की समाप्ति 16 : 98/4
3 रन
  • W 15.1
  • 115.2
  • 1 WD 15.3
  • 015.3
  • 115.4
  • 015.5
  • 015.6
ल. लिविंगस्टोन
1 (3)
ड. मलान
24 (26)
श. ठाकुर
2-0-11-1
15.6
0
शार्दूल ठाकुर To लियाम लिविंगस्टोन
डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| बाउंसर डाली गई गेंद को जिसको लियाम ने आने दिया कीपर की तरफ|
15.5
0
शार्दूल ठाकुर To लियाम लिविंगस्टोन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
15.4
1
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मलान ने थर्ड मैन की ओर कट करते हुए 1 रन लिया|
15.3
0
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
बाउंसर डाली गई गेंद!!! जिसको बल्लेबाज़ ने देखा और जाने दिया कीपर की ओर|
15.3
wd
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
15.2
1
शार्दूल ठाकुर To लियाम लिविंगस्टोन
कदमो का इस्तेमाल करते हुए लियाम ने आगे डाली हुई गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए...
15.1
W
शार्दूल ठाकुर To जोस बटलर OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! भारत का रिव्यु हुआ सफ़ल| एक बड़ा विकेट बटलर के रूप में टीम इंडिया को मिलता हुआ| 15 रन बनाकर जोस हुए शार्दुल का शिकार| गुड लेंथ से पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे लेग साइड पर खेलने गए| गेंद बल्ले को बीट करते हुए पैड्स को जा लगी जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसे अम्पायर ने नकार दिया| टीम इंडिया ने काफी देर सोचने और बात चीत करने के बाद रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद जाकर लेग स्टम्प को लग रही थी और तीनों रेड्स के कारण थर्ड अम्पायर ने भी उसे आउट करार दिया| 95/4 इंग्लैंड|
ओवर की समाप्ति 15 : 95/3
9 रन
  • 414.1
  • 1 LB 14.2
  • 114.3
  • 114.4
  • 114.5
  • 114.6
ज. बटलर
15 (17)
ड. मलान
23 (24)
ह. पंड्या
1-0-8-0
14.6
1
हार्दिक पंड्या To जोस बटलर
ऊपर डाली गई गेंद को बटलर ने कवर्स की ओर पुश करते हुए सिंगल पूरा किया|
14.5
1
हार्दिक पंड्या To डेविड मलान
ऑफ स्टंप की गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
14.4
1
हार्दिक पंड्या To जोस बटलर
रन आउट का मौका तो बना था| लेकिन थ्रो सीधे स्टंप्स को नही लगी| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए बटलर ने सिंगल लेने का मन बनाया| शॉर्ट कवर्स से भागते हुए कोहली ने गेंद उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर किया थ्रो| लेकिन बॉल स्टंप्स को मिस करती हुई पॉइंट फील्डर के पास गई| इसी बीच 1 रन पूरा करने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
14.3
1
हार्दिक पंड्या To डेविड मलान
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मलान ने मिड विकेट की दिशा में पुल किया 1 रन मिला|
14.2
lb
हार्दिक पंड्या To जोस बटलर
लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|
14.1
4
&#