गिरने वाला था ऑटो, हवा में थे पिछले पहिए, इस शख्स ने 'Superhero' बन ऐसे बचाया - देखें VIDEO

सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई इस वीडियो को देखकर आप यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि असल जिंदगी में भी सुपरहीरो होते हैं, जो फिल्मी दुनिया की तरह कमाल की ताकत रखते हैं. 

गिरने वाला था ऑटो, हवा में थे पिछले पहिए, इस शख्स ने 'Superhero' बन ऐसे बचाया - देखें VIDEO

Viral Video: 'Superhero' बन इस शख्स ने तेज रफ्तार में चलते ऑटो को गिरने से रोका

नई दिल्ली:

फिल्मों में तो आपने कई सुपरहीरो (Superhero) देखे होंगे, जो खतरनाक स्टंट करके आपको हैरान कर देते हैं. लेकिन क्या कभी आपने असल जिंदगी में किसी सुपरहीरो को देखा है? सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई इस वीडियो (Viral Video) को देखकर आप यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि असल जिंदगी में भी सुपरहीरो होते हैं, जो फिल्मी दुनिया की तरह कमाल की ताकत रखते हैं. 

वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक पतली सी सड़क पर एक आदमी सफेद शर्ट और लुंगी पहने खड़ा हुआ है. तभी पीछे से बहुत तेज़ रफ्तार में एक ऑटो आता है. ऑटो की रफ्तार इतनी तेज़ होती है कि वह मोड़ पर टर्न करते समय सड़क पर खड़े शख्स के ऊपर गिरने लगता है. ऑटो के पिछले पहिएं भी हवां में होते हैं. 

लेकिन उस शख्स ने अपने दिमाग और ताकत का ऐसा इस्तेमाल किया कि उसने खुद की और ऑटो वाले की जान, दोनों को बचा लिया. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑटो जैसे ही शख्स के ऊपर गिरने लगता है कि वह आदमी अपने दिमाग और ताकत का इस्तेमाल करते हुए ऑटो को अपने हाथों से सीधा कर देता है और इस तरह ऑटो गिरने से बच जाता है और सीधा होकर आगे निकल जाता है. 

यह वीडियो Dr. Ajayita नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "भारत में कोई भी सुपरहीरो हो सकता है."

इस वीडियो को हजारों लोग लाइक और रीट्वीट कर चुके हैं. लोग इस शख्स के दिमाग और उसकी ताकत के कायल हो गए हैं. 

एक यूजर ने लिखा, "शरीर और दिमाग के बीच क्या कोऑर्डिनेशन है. लेकिन इसकी फिल्मिंग कैसे हुई?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक अन्य यूजर ने शख्स की तारीफ करते हुए लिखा, "किसी विशेष समय पर दिमाग का उपस्थित होना अधिक महत्वपूर्ण है. उसने खुद को कोई भी नुकसान पहुंचाए बिना स्थिति को संभाला. इसमें कोई शक नहीं है कि वह हीरो है, लेकिन उससे भी ज्यादा, एक महान बुद्धिमान व्यक्ति है."