दूसरी जगह पहुंचाने के लिए गांव के लोगों ने मिलकर हाथों से उठा लिया पूरा घर, लोग बोले- एकता में शक्ति है - देखें Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गांव के कुछ लोगों ने मिलकर पूरे घर को ही हाथों से उठा लिया है और उसे एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इसे देखकर काफी हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दूसरी जगह पहुंचाने के लिए गांव के लोगों ने मिलकर हाथों से उठा लिया पूरा घर, लोग बोले- एकता में शक्ति है

हम सभी ने घर के सामान को एक जगह से दूसरू जगह शिफ्ट होते हुए अक्सर देखा होगा. बहुत से लोगों ने तो खुद भी अपना सामान शिफ्ट किया होगा. लेकिन, क्या आपने कभी पूरे के पूरे घर को ही शिफ्ट होते देखा है, अगर नहीं देखा तो अब देख लीजिए. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गांव के कुछ लोगों ने मिलकर पूरे घर को ही हाथों से उठा लिया है और उसे एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इसे देखकर काफी हैरान हैं.

देखें Video: 

यह वीडियो नागालैंड (Nagaland) के एक गांव का है. जिसे देखकर हम सभी को एक शिक्षा मिलती है कि जहां एकता है वहां शक्ति है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस अफसर सुधा रामेन से अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘एक और वीडियो जहां नागा हमें दिखाते हैं कि एकता में शक्ति है! नागालैंड में गाँव में प्रगति के लिए घर की शिफ्टिंग.' इस वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कैसे गांव के कुछ लोगों ने मिलकर एक पूरे घर को ही अपने हाथों से उठाया हुआ है और वे घर को एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा रहे हैं. ऐसा वे क्यों कर रहे हैं इसका तो पता नहीं चल सका लेकिन इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि एकता में शक्ति है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर यह वीडियो अबतक 15 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और गांव वालों की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: पहला नतीजा आया सामने, Wadala से BJP को मिली जीत