विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2022

फ्लाइट में बार-बार क्रिकेट स्कोर पूछ रहा था यात्री, पायलट ने बीच हवा में किया कुछ ऐसा, सब कर रहे तारीफ

एक फैन ने हवाई जहाज में रहते हुए स्कोर अपडेट पूछा. तो पायलट (Pilot) ने भी उसके क्रिकेट प्रेम की भावना को समझते हुए उसे स्कोर के साथ हाथ से लिखकर एक नोट भेजा.

फ्लाइट में बार-बार क्रिकेट स्कोर पूछ रहा था यात्री, पायलट ने बीच हवा में किया कुछ ऐसा, सब कर रहे तारीफ
फ्लाइट में बार-बार क्रिकेट स्कोर पूछ रहा था यात्री

अगर आप भी क्रिकेट (Cricket) फैन हैं और आप भी दीवानों की तरह क्रिकेट देखना पसंद करते हैं, तो आपको जरूर पता होगा कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि उनका प्यार है उनके लिए एक बेहद खूबसूरत भावना है. अगर किसी शख्स की पसंदीदा टीम खेल रही है, तो वह कभी भी, कहीं भी स्कोर और अन्य अपडेट जानना चाहेगा. क्रिकेट प्रेमी कहीं भी रहें वो किसी न किसी तरह से क्रिकेट स्कोर जानने की कोशिश जरूर करते हैं. कुछ ऐसा ही इंडिगो की फ्लाइट (Indigo flight) में हुआ. जब एक फैन ने हवाई जहाज में रहते हुए स्कोर अपडेट पूछा. और पायलट (Pilot) ने भी उसके क्रिकेट प्रेम की भावना को समझते हुए उसे स्कोर के साथ हाथ से लिखकर एक नोट भेजा. हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा...

विक्रम गार्गा नाम के एक ट्विटर यूजर ने टिश्यू पेपर के एक टुकड़े की तस्वीर लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. यह उनके लिए कोई साधारण टिशू पेपर नहीं था. दरअसल, रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच मैच को स्कोर अपडेट इस पर लिखा था. पायलट ने बीच-बीच में अपडेट मांगे जाने पर लिखकर भेज दिया था.

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "भारत आज हार गया लेकिन @ इंडिगो 6 ई ने मेरा दिल जीत लिया. पायलट ने स्कोर अपडेट के लिए अनुरोध करने पर एक नोट फ्लाइट में उड़ान के दौरान भेजा. #momentsthatmatter."

वायरल होते ही इस पोस्ट ने लोगों का बहुत ज्यादा ध्यान आकर्षित किया और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी मिली. एक यूजर ने लिखा, "महाकाव्य. पायलट और @IndiGo6E तारीफ के लायक हैं." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "अगली बार जब मैं क्रिकेट मैच के दौरान उड़ान भरूंगा तो कॉकपिट में बैठने की जिद करूंगा."

Video: असम के शख्‍स ने 50 हजार रुपये के सिक्‍के देकर खरीदी बाइक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
भारत घूमने आई थी, लेकिन पति और 3 बच्चों संग यहीं बस गई अमेरिकी महिला, बताई 3 खास वजह, जानकर आपको भी होगा गर्व
फ्लाइट में बार-बार क्रिकेट स्कोर पूछ रहा था यात्री, पायलट ने बीच हवा में किया कुछ ऐसा, सब कर रहे तारीफ
इस विदेशी पैरालंपिक खिलाड़ी के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, वीडियो शेयर कर बोले- हमें इनसे सीखना चाहिए
Next Article
इस विदेशी पैरालंपिक खिलाड़ी के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, वीडियो शेयर कर बोले- हमें इनसे सीखना चाहिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com