IPL 2021: जोस बटलर ने जड़ा छक्का, तो Dhoni बोले - 'नई बॉल है, घूमेगा', फिर जडेजा ने उड़ा दिए स्टम्प्स - देखें Video

IPL 2021 CSK Vs RR: जोस बटलर (Jos Buttler) को आउट करने के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) ने विकेट के पीछे से कुछ ऐसा कहा, जिसको सुनकर जडेजा (Ravindra Jadeja) ने विकेट ले लिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

IPL 2021: जोस बटलर ने जड़ा छक्का, तो Dhoni बोले - 'नई बॉल है, घूमेगा', फिर जडेजा ने उड़ा दिए स्टम्प्स - देखें Video

IPL 2021 CSK Vs RR: बटलर को आउट करने के लिए MS Dhoni ने दिखाई चालाकी, विकेट के पीछे से कहा कुछ ऐसा - देखें Video

IPL 2021 CSK Vs RR: मोईन अली (Moin Ali) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के फिरकी के जादू से चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 45 रन से हराया. मैच में जोस बटलर (Jos Buttler) रंग में नजर आ रहे थे. वो शानदार छक्के जड़ रहे थे. जोस बटलर (Jos Buttler) को आउट करने के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) ने विकेट के पीछे से कुछ ऐसा कहा, जिसको सुनकर जडेजा (Ravindra Jadeja) ने विकेट ले लिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

जोस बटलर ने 10वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर ताबड़तोड़ छक्का जड़ा. उसके बाद नई गेंद मंगवाई गई थी. ब्रावो के ओवर के बाद धोनी 12वें ओवर में फिर रवींद्र जडेजा को लाए. उनको पता था कि नई गेंद घूमेगी और बल्लेबाज को खेलने में परेशानी होगी. जडेजा के गेंद डालने से पहले धोनी विकेट के पीछे से कह रहे थे, 'बॉल सूखा है, घूमेगा.' फिर पहली ही गेंद पर जडेजा ने जोस बटलर को बोल्ड कर दिया. 

देखें Video:

रॉयल्स की टीम मोईन (सात रन पर तीन विकेट) और जडेजा (28 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों के अलावा सैम कुरेन (24 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. रॉयल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सर्वाधिक 49 रन बनाए. उनके अलावा राहुल तेवतिया (20) और जयदेव उनादकट (24) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चेन्नई सुपरकिंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए लेकिन चेतन सकारिया (36 रन तीन विकेट) और क्रिस मौरिस (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बावजूद नौ विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. सुपरकिंग्स का कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया. फाफ डु प्लेसिस 33 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे जबकि अंबाती रायुडू (27) और मोईन (26) भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. ड्वेन ब्रावो ने अंत में नाबाद 20 रन बनाए.