विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2020

Google Photos अब फ्री में नहीं करेगा आपकी फोटो को सेव, जमकर बने Memes और Jokes

अब यूजर्स को फोटो ऐप (Google Photos) पर 15 जीबी से ज्यादा डाटा अपलोड करने पर चार्ज देना होगा. इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स (Memes And Jokes) वायरल हो रहे हैं. ट्विटर पर #GooglePhotos ट्रेंड करने लगा.

Google Photos अब फ्री में नहीं करेगा आपकी फोटो को सेव, जमकर बने Memes और Jokes
Google Photos अब फ्री में नहीं करेगा आपकी फोटो को सेव, बने ऐसे Memes

गूगल फोटो ऐप (Google Photos) पर जो यूजर्स फोटो और वीडियो सेव करते हैं, उनके लिए अब मुश्किल होने वाली है. अभी तक गूगल फोटो ऐप पर फोटो और वीडियो सेव करने के लिए कोई चार्ज नहीं करता था. लेकिन गूगल की नई पॉलिसी के अनुसार अब यूजर्स को फोटो ऐप (Google Photos) पर 15 जीबी से ज्यादा डाटा अपलोड करने पर चार्ज देना होगा. मुफ्त और असीमित बैकअप की पेशकश के पांच साल बाद बदलाव आया है. गूगल ने अपने ग्राहकों को एक ईमेल में लिखा है, हमने पांच साल पहले Google फ़ोटो लॉन्च किया. यह सिर्फ आपकी फोटो रखने का ऐप नहीं है, बल्कि आप याद भी रखना चाहते हैं.'' 

गूगल ने घोषणा की है कि फोटो ऐप पर 15 जीबी से ज्यादा डाटा अपलोड करने के लिए 1 जून 2021 से यूजर्स से चार्ज लिया जाएगा. स्टोरेज खरीदा जा सकता है. यूजर्स 1 जून 2021 से पहले जितना भी डाटा अपलोड करेंगे उनसे किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.

इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स (Memes And Jokes) वायरल हो रहे हैं. ट्विटर पर #GooglePhotos ट्रेंड करने लगा. सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने कैसे प्रतिक्रिया दी, इस पर एक नज़र डालें:

ऐसे उपयोगकर्ता जो अपनी तस्वीरों को Google फ़ोटो से अन्य सेवाओं में स्थानांतरित करने पर विचार कर रहे हैं, उनके लिए कई विकल्प हैं. कुछ विकल्पों में अमेज़ॅन फ़ोटो, ऐप्पल के आईक्लाउड ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, फ्लिकर और वनड्राइव शामिल हैं. अपनी मीडिया फ़ाइलों को निर्यात करने की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानने के लिए आप इन साइट्स पर जा सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
भारत घूमने आई थी, लेकिन पति और 3 बच्चों संग यहीं बस गई अमेरिकी महिला, बताई 3 खास वजह, जानकर आपको भी होगा गर्व
Google Photos अब फ्री में नहीं करेगा आपकी फोटो को सेव, जमकर बने Memes और Jokes
इस विदेशी पैरालंपिक खिलाड़ी के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, वीडियो शेयर कर बोले- हमें इनसे सीखना चाहिए
Next Article
इस विदेशी पैरालंपिक खिलाड़ी के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, वीडियो शेयर कर बोले- हमें इनसे सीखना चाहिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com