
Emotional fruit vendor interview: इंटरनेट पर आजकल एक अनोखी और दिल को छू लेने वाली लहर चल रही है...मर्दों की मोहब्बत और उनकी भावनाएं. कभी जिन जज़्बातों को छुपा लिया जाता था, आज वो खुलकर बयां हो रहे हैं और इस बदलाव की अगुआई कर रही हैं Instagram पर वायरल यह वीडियो, जिसे देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं. वीडियो में एक लड़की साधारण फल विक्रेता से बातचीत करती है, जो कि अब वायरल हो चुकी है. वीडियो में Soulshine पूछती हैं, पहली मोहब्बत कब हुई थी? फलवाले चाचा मुस्कुराते हुए कहते हैं, 10 साल हो गए…अब सब बदल गया, लेकिन उनकी आंखों में आज भी वही चमक दिखती है.
मर्द की मोहब्बत (Instagram viral video)
जब उनसे पूछा गया कि, आखिरी बार कब खुलकर रोए थे?, उनका जवाब था, जब मोहब्बत हुई थी. उन्होंने बताया कि वो लड़की अब शादीशुदा है और उनकी भी शादी हो चुकी है...फिर भी वो कहते हैं, जिनसे सच्चा प्रेम होता है, वो हमेशा याद रहता है. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि वो अब भी अपनी पहली मोहब्बत से संपर्क में हैं. दोनों ने आठ साल साथ बिताए थे, लेकिन परिवार की मर्ज़ी से उन्हें अलग कर दिया गया. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है
यहां देखें वीडियो
दिल छू लेने वाली कहानी (pehla pyaar wala interview)
64 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ और लाखों कमेंट्स के बीच लोग इस साधारण इंसान की सच्ची मोहब्बत को सलाम कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए, जैसे कि इसकी पत्नी का क्या? ये तो वफादारी नहीं है, लेकिन कई यूज़र्स ने इसे भावनात्मक जुड़ाव बताया, ना कि बेवफाई. Soulshine ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, एक आदमी अपनी पहली मोहब्बत को कभी नहीं भूलता…आज मैंने खुद देखा. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्चा प्यार न जात देखता है, न हैसियत...वो बस दिल में रहता है, सालों बाद भी.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं