विज्ञापन

75 साल पुराना खत बना चाबी, बवेरिया में मिला धरती का दुर्लभ खजाना

2023 में एक सरकारी दस्तावेजों की डिजिटलीकरण प्रक्रिया के दौरान एक 75 साल पुराना पत्र सामने आया. यह पत्र, 1949 में लिखा गया था और इसमें एक जूते के डिब्बे का ज़िक्र था जिसमें पीले रंग के चमकदार टुकड़े रखे थे.

75 साल पुराना खत बना चाबी, बवेरिया में मिला धरती का दुर्लभ खजाना
भूले-बिसरे दस्तावेज़ ने खोल दी रहस्य की परत, मिला अनमोल हम्बोल्टाइन

75 year old letter mineral discovery: कभी-कभी इतिहास खुद को दोहराता नहीं, बल्कि छिपे हुए रहस्यों से नए दरवाज़े खोलता है. ऐसा ही हुआ जर्मनी के बवेरिया राज्य में 2023 में एक सरकारी दस्तावेजों की डिजिटलीकरण प्रक्रिया के दौरान एक 75 साल पुराना पत्र सामने आया. यह पत्र, 1949 में लिखा गया था और इसमें एक जूते के डिब्बे का ज़िक्र था जिसमें पीले रंग के चमकदार टुकड़े रखे थे. इस चिट्ठी ने वैज्ञानिकों को सीधे पहुंचाया हम्बोल्टाइन (Humboldtine) तक...एक बेहद दुर्लभ खनिज, जिसकी दुनिया में अब तक केवल 30 जगहों पर ही मौजूदगी दर्ज की गई थी.

क्या है हम्बोल्टाइन? (rare mineral found in Bavaria)

हम्बोल्टाइन एक ऑर्गेनिक मिनरल है, यानी ऐसा खनिज जिसमें कार्बन, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन जैसे तत्व धातु के साथ क्रिस्टल संरचना में बंधे होते हैं. इसकी रासायनिक संरचना में आयरन और ऑक्सालेट का मेल होता है, जिससे यह एक पीले रंग का नरम, रेज़िन जैसे चमक वाला खनिज बनता है. यह खनिज प्राकृतिक रूप से तभी बनता है, जब आयरन युक्त चट्टानों का कुछ खास एसिडिक वातावरण में नम स्थितियों में संपर्क होता है, यानी इसकी बनावट ही एक भूवैज्ञानिक चमत्कार मानी जाती है.

इतिहास बना भविष्य की चाबी (rare earth minerals)

बवेरिया स्टेट ऑफिस फॉर द एनवायरनमेंट (LfU) के वैज्ञानिक रोलैंड आइशहॉर्न ने इस खोज का नेतृत्व किया, जैसे ही उनकी टीम ने डिब्बे में रखे पीले टुकड़ों की पुष्टि की, यह तय हो गया कि ये हम्बोल्टाइन हैं. इस खोज से जर्मनी के इस दुर्लभ खनिज का स्टॉक एक झटके में दोगुना हो गया. सबसे खास बात यह है कि इस बार मिले हम्बोल्टाइन के टुकड़े सामान्य 1 मिमी आकार के नहीं, बल्कि हेज़लनट जितने बड़े हैं. ये खनिज भूरे कोयले (ब्राउन कोल) की परतों में कैसे बने...यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है.

भविष्य के लिए नई उम्मीद (humboldtine discovery Germany)

इस खोज ने सिर्फ भूगोल नहीं, बल्कि तकनीक की दुनिया में भी रुचि जगा दी है. हम्बोल्टाइन की इलेक्ट्रॉन शटलिंग क्षमता इसे भविष्य की ग्रीन टेक्नोलॉजी...खासकर सुरक्षित, हाई-कैपेसिटी लिथियम-आयन बैटरी कैथोड के लिए उपयुक्त बना सकती है. सबक? पुरानी फाइलों में छिपा हो सकता है...अगला बड़ा वैज्ञानिक चमत्कार.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com