विज्ञापन

ब्राजील-अमेरिका में बढ़ी तकरार! तख्तापलट की साजिश के आरोपी पूर्व राष्ट्रपति के घर छापा, जज का US वीजा कैंसिल

ब्राजील के मौजूदा वामपंथी राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की 2022 की चुनावी जीत को रद्द करने की मांग करने वाले पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो पर तख्ता पलट की साजिश करने का आरोप है.

ब्राजील-अमेरिका में बढ़ी तकरार! तख्तापलट की साजिश के आरोपी पूर्व राष्ट्रपति के घर छापा, जज का US वीजा कैंसिल
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो
  • ब्राजील की पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के घर पर तख्तापलट के आरोपों पर छापा मारा है.
  • सुप्रीम कोर्ट के जज मोरेस ने बोल्सोनारो को रात में बाहर न निकलने और सोशल मीडिया उपयोग न करने का निर्देश दिया.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोल्सोनारो के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं. तख्तापलट के आरोपों पर मुकदमा का सामना करते बोल्सोनारो के घर पर ब्राजील की पुलिस ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को छापा मारा. ब्राजील के एक छापे मारने की इजाजत उस समय दी है जब बोल्सोनारो के खिलाफ कार्रवाई से अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके सहयोगी डोनाल्ड ट्रंप नाराज नजर आ रहे हैं और इस कार्रवाई को ही आधार बनाकर वो ब्राजील पर टैरिफ लगा रहे हैं. वहीं बोल्सोनारो के खिलाफ आदेश देने वाले सुप्रीम कोर्ट के जज का अमेरिकी वीजा भी रद्द कर दिया गया है.

जेयर बोल्सोनारो के बेटे और ब्राजील में सांसद एडुआर्डो बोल्सनारो हाल ही में अपने पिता की पैरवी करने के लिए अमेरिका चले आए थे. उन्होंने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि फेडरल पुलिस ने "आज सुबह मेरे पिता के घर पर छापा मारा."

उन्होंने बोल्सोनारो के विरोधी ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज एलेक्जेंडर डी मोरेस पर हमला बोला. जज मोरेस ने ही शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति को एड़ी में इलेक्ट्रॉनिक टैग (जिससे पुलिस को लोकेशन हर समय मिलता है) पहनने, रात में अपना घर नहीं छोड़ने या सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करने का आदेश दिया था.

ब्राजील के मौजूदा वामपंथी राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की 2022 की चुनावी जीत को रद्द करने की मांग करने वाले बोल्सोनारो पर तख्ता पलट की साजिश करने का आरोप है. उनपर चल रहे मुकदमे में शामिल जजों में से एक मोरेस ने कहा कि आरोपी बोल्सोनारो और उनके बेटे द्वारा ब्राजील के खिलाफ "शत्रुतापूर्ण कृत्यों" को देखते हुए उनपर यह कार्रवाई (इलेक्ट्रॉनिक टैग और अन्य) आवश्यक है. 

एक तरफ बोल्सोनारो की परेशानी तब बढ़ रही और दूसरे तरफ उनके दोस्त माने जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बिफरे पड़े हैं. जब ट्रंप ने बोल्सोनारो के खिलाफ विच हंट (जानबूझकर लगातार निशाना बनाना) का आरोप लगाकर ब्राजील के खिलाफ 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है.

एडुआर्डो बोल्सोनारो ने दावा किया है कि जज मोरेस ने लंबे समय से निष्पक्षता की किसी भी भावना को त्याग दिया है और अब सुप्रीम कोर्ट को अपने निजी हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुए, एक राजनीतिक गैंगस्टर के रूप में काम कर रहे हैं

बोल्सोनारो के बेटे ने "निर्वासन में ब्राजीलियाई कांग्रेसी" के रूप में साइन किए एक लेटर में लिखा है कि जज "राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी सरकार को अपराधी बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनके खिलाफ शक्तिहीन होने के कारण, उन्होंने मेरे पिता को बंधक बनाने का फैसला किया है." 

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को घोषणा की कि वाशिंगटन "जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ राजनीतिक साजिश" के लिए जज मोरेस का अमेरिकी वीजा रद्द कर रहा है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के निशाने पर ब्राजील, तख्तापलट के आरोपी पूर्व राष्ट्रपति पर मुकदमे से नाराज होकर लगाया 50% टैरिफ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com