विज्ञापन

पवित्तर सिंह सलाखों के पीछे, अमेरिका में खालिस्तानी आतंकियों के TMG गैंग नेटवर्क का ऐसे हुआ खुलासा

FBI एजेंट सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि पवित्तर सिंह उर्फ पवित्तर प्रीत सिंह भारत में हत्या और हथियारों से जुड़े मामलों में वांटेड है.

पवित्तर सिंह सलाखों के पीछे, अमेरिका में खालिस्तानी आतंकियों के TMG गैंग नेटवर्क का ऐसे हुआ खुलासा
  • कैलिफोर्निया में आठ खालिस्तानी आतंकवादी और स्थानीय गैंगस्टर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें पवित्तर सिंह प्रमुख है
  • पकड़े गए अपराधी पवित्तर मांझा ग्रुप नामक अंतरराष्ट्रीय गैंग के सदस्य हैं, जिनका भारत में भी कुख्यात इतिहास है.
  • FBI एजेंट सिद्धार्थ पटेल के अनुसार पवित्तर सिंह भारत में हत्या, हथियार अपराध समेत कई मामलों में वांटेड है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिका के कैलिफोर्निया में खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर नेटवर्क को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. कैलिफोर्निया में एक हफ्ते पहले 8 खालिस्तानी आतंकी और लोकल गैंगस्टर पकड़े गए थे. अब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारी पैट्रिक विथरो ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए अपराधियों में सरगना पवित्तर सिंह नाम का शख्स है जो TMG नामक अंतरराष्ट्रीय गैंग चला रहा था.

TMG यानि पवित्तर मांझा ग्रुप. भारत में इसे इसी नाम से जाना जाता है. FBI एजेंट सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि पवित्तर सिंह उर्फ पवित्तर प्रीत सिंह भारत में हत्या और हथियारों से जुड़े मामलों में वांटेड है. NIA ने पवित्तर सिंह और कनाडा स्थित घोषित आतंकी लखबीर सिंह लांडा के खिलाफ बब्बर खालसा इंटरनेशनल साजिश मामले में चार्जशीट दायर की थी.

पकड़े गए सभी 8 अपराधी भारत से ताल्लुक रखते हैं.

FBI-सैक्रामेंटो फील्ड ऑफिस के एजेंट सिद्धार्थ पटेल के अनुसार FBI, सैन जोकिन काउंटी शेरिफ और 3 अन्य स्वाट टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. उनके अनुसार यह टास्क फोर्स हिंसक अपराध को रोकने के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि पवित्तर प्रीत सिंह भारत में अवैध हथियार रखने, हमले करने और विदेश में कई हत्याओं सहित कई आरोपों में वाटेंड है.

पैट्रिक विथरो ने आगे गुरदेव सिंह का भी जिक्र किया जिसने भारत में एक पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया था. मार्च 2025 में, शेरिफ ऑफिस ने उसे चोरी की गाड़ी में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. उ, पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. अमेरिका के इमिग्रेशन एंड कस्टम इनफोर्समेंट (ICE) को उसकी हिरासत चाहिए थी. जब अदालत में उसकी गिरफ्तारी की सुनवाई हुई तो अदालत ने उसकी जमानत तय कर दी गई और उसने जमानत ले ली और जेल से बाहर चल रहा था. विथरो ने कहा कि उन्हें अदालत के इस फैसले से झटका लगा था लेकिन अच्छी बात यह रही कि गुरदेव पुलिस के पकड़ से बाहर नहीं जा पाया. ICE के एजेंट जेल के बाहर ही उसका इंतजार कर रहे थे और उसे बाहर निकलते ही हिरासत में ले लिया.

सैन जोकिन काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रॉन फ्रीटास ने घोषणा की कि उन्होंने 8 व्यक्तियों पर अपहरण, यातना, जबरन वसूली, गवाहों को धमकाने और कई हथियार उल्लंघनों सहित गैंग से संबंधित गंभीर अपराधों के आरोप में दो शिकायतें दर्ज की हैं.

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार?

पकड़े गए 8 अपराधी ये हैं:

  1. दिलप्रीत सिंह
  2. अर्शप्रीत सिंह
  3. अमृतपाल सिंह
  4. विशाल
  5. पवित्तर सिंह
  6. गुरताज सिंह
  7. मनप्रीत रंधावा
  8. सरबजीत सिंह

इनमें से हरेक को सैन जोकिन काउंटी जेल में विभिन्न आरोपों में बुक किया गया है:

  • अपहरण
  • यातना
  • गैरकानूनी कैद
  • अपराध करने की साजिश
  • किसी गवाह को रोकना
  • सेमिऑटोमेटिक हथियार से हमला
  • आतंकित करने की धमकी
  • गुंडागर्दी गिरोह को बढ़ाना
  • मशीन गन रखना
  • आक्रमण हथियार को अवैध रूप से रखना
  • उच्च क्षमता वाली गन मैगजीन का निर्माण/बिक्री
  • शॉर्ट-बैरेल्ड राइफल का निर्माण
  • भरी हुई, बिना रजिस्ट्रेशन हैंडगन ले जाना

छापे में इनके पास से क्या मिला?

  • 5 हैंडगन (पूरी तरह से ऑटोमेटिक ग्लॉक सहित)
  • 1 असॉल्ट राइफल
  • सैकड़ों राउंड गोला बारूद
  • उच्च क्षमता वाली मैगजीन
  • $15,000 से अधिक नकद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com