फ्रांसीसी अरबपति ओलिवियर डसॉल्ट की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत: रिपोर्ट

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ट्विटर पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डसॉल्ट हमारे देश की सेवा करने में कभी पीछे नहीं रहे, उनकी अचानक मृत्यु एक बहुत बड़ी क्षति है

फ्रांसीसी अरबपति ओलिवियर डसॉल्ट की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत: रिपोर्ट

ओलिवियर डसॉल्ट राजनेता भी थे और फ्रांस की नेशनल असेंबली में प्रतिनिधि थे.

पेरिस:

फ्रांसीसी अरबपति और संसद सदस्य ओलिवियर डसॉल्ट (Olivier Dassault) की रविवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में मौत हो गई. फ्रांसीसी स्थानीय मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी डीडब्लू ने बताया कि 69 वर्षीय सेंटर-राइट रिपब्लिकन पार्टी के सांसद की उत्तरी फ्रांस के नॉर्मंडी के कैलावडोस में मौत हो गई. शुक्रवार को उन्हें पेरिस में प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स और इंटीरियर मिनिस्टर जेरार्ड डार्मेनिन के साथ बेउवाइस में एक सार्वजनिक समारोह में देखा गया था.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ट्विटर पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डसॉल्ट "हमारे देश की सेवा करने में कभी पीछे नहीं रहे. उनकी अचानक मृत्यु एक बहुत बड़ी क्षति है."

डसॉल्ट अरबपति उद्योगपति सर्ज डसॉल्ट के सबसे बड़े बेटे थे. उनका समूह राफेल युद्धक विमानों का निर्माण करता है और ले फिगारो अखबार का मालिक है. डसॉल्ट सन 2002 से कंजरवेटिव लेस रिपब्लिक पार्टी के सांसद थे. उनके परिवार में दो भाई और बहन हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उनके दादा मार्सेल एक वैमानिकी इंजीनियर और प्रतिष्ठित आविष्कारक थे. उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फ्रांसीसी विमानों में उपयोग किए जाने वाला एक प्रोपेलर विकासित किया था. बाद में उनका एक व्यापारिक साम्राज्य बन गया.