
- जेफरी एपस्टीन नाबालिग लड़कियों की तस्करी और यौन शोषण के कारण कुख्यात था. उसका एक प्राइवेट आइलैंड था.
- एपस्टीन ने कई अमीर और प्रभावशाली लोगों के साथ संबंध बनाए, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप और बिल क्लिंटन शामिल हैं.
- द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया कि ट्रंप ने एपस्टीन को एक विवादित जन्मदिन पत्र लिखा था.
जेफरी एपस्टीन… अपनी मौत के 6 साल बाद भी यह यौन अपराधी (Epstein Files Controversy Explained) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए गले का वो फांस बन गया है जो न उगलते बन रहा है और न निगलते. कम उम्र की लड़कियों की यौन तस्करी और यौन शोषण के लिए कुख्यात जेफरी एपस्टीन के साथ ट्रंप की दोस्ती पर अमेरिकी अखबार, द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक ऐसा धमाकेदार आर्टिकल छाप दिया है कि ट्रंप ने कम से कम 10 अरब डॉलर का मुकदमा दायर कर दिया है.
ट्रंप ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल की मूल कंपनी, डॉव जोन्स, उसके मालिक रूपर्ट मर्डोक और दो पत्रकारों के खिलाफ यह मुकदमा दायर किया है. यहां आपके मन में सवाल आ सकता है कि आखिर अखबार ने ऐसा क्या खुलासा किया है कि ट्रंप इतना बिगड़ गए हैं. फिर आपको हम यह भी बताएंगे कि ट्रंप के एपस्टीन के साथ क्या संबंध रहे हैं.
कौन था जेफरी एपस्टीन
जेफरी एपस्टीन कभी एक हाई स्कूल में मैथ्स का टीचर था. लेकिन बाद में उसने कंसल्टिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट फर्म बनाया, वो अमीर बना और फेमस हो गया. लेकिन जेफरी एपस्टीन को लोग इस वजह से नहीं जानते. वो नाबालिग लड़कियों की तस्करी और यौन अपराध के लिए कुख्यात हुआ. एपस्टीन ने अपने इस घिनौने कामों के लिए अपना खुद का आइलैंड ले रखा था- लिटिल सेंट जेम्स. यह यूएस वर्जिन द्वीप समूह में स्थित है. आम तौर पर इसे "पीडोफाइल आइलैंड" के रूप में जाना जाता है. यह उसके अपराधों के लिए एक केंद्रीय स्थान था, जहां बड़े मेहमानों को उसके प्राइवेट जेट पर ले जाया जाता था, जिसे अक्सर "लोलिता एक्सप्रेस" कहा जाता था. अदालती डॉक्यूमेंट और गवाहों की गवाही के अनुसार, इस आइलैंड पर लड़कियों को तस्करी करके लाया जाता था और उनका यौन शोषण किया जाता था.
जब लड़कियां सामने आने लगीं तो एपस्टीन का साम्राज्य ढहने लगा. 10 अगस्त, 2019 को एपस्टीन हाई सिक्योरिटी वाली न्यूयॉर्क जेल में मरा पाया गया. दावा किया गया कि उसने सुसाइड कर लिया लेकिन कई लोगों का मानना है कि उसकी हत्या कर दी गई ताकि उसके अमीर और नामी क्लाइंटों का नाम बाहर न आए.
द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ऐसा क्या छाप दिया?
द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने गुरुवार को एक रिपोर्ट छापकर दावा किया कि 2003 में, तब के रियल एस्टेट दिग्गज डोनाल्ड ट्रंप ने एपस्टीन को उसके 50वें जन्मदिन पर एक लेटर लिखा था. लेटर में एक नंगी औरत का स्केच बना हुआ था और उसकी भाषा ऐसी थी जो यह संकेत देती है कि दोनों एक दूसरे के सेक्स से जुड़े सिक्रेट को जानते थे. अखबार के अनुसार, लेटर के अंत में लिखा था "जन्मदिन मुबारक हो - और हर दिन एक और अद्भुत रहस्य (वंडरफुल सिक्रेट) हो."
ट्रंप ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. ट्रम्प ने नाराजगी में एक के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट डाले हैं और लिखा है, "यह मेरी भाषा नहीं है. यह मेरे शब्द नहीं हैं." उन्होंने कहा, "मैंने अपने जीवन में कभी कोई चित्र नहीं बनाया. मैं महिलाओं की तस्वीरें नहीं बनाता."
ट्रंप और एपस्टीन का क्या संबंध था?
ट्रंप और एपस्टीन के बीच सालों तक घनिष्ठ संबंध रहे थे. दोनों की पार्टियों में एक साथ तस्वीरें और वीडियो खींची गई थीं. हालांकि ट्रंप ने बार बार कहा है कि वो एपस्टीन के गलत कामों में शामिल नहीं थे.
ट्रंप 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में एपस्टीन को सामाजिक रूप से जानते थे. दुनिया के सामने दोनों एक साथ दिखे हैं. एपस्टीन के सहयोगी घिसलीन मैक्सवेल पर 2021 में जब मुकदमा चल रहा था तक, एपस्टीन के लंबे समय तक पायलट रहे लॉरेंस विसोस्की ने गवाही दी था कि ट्रंप ने एपस्टीन के प्राइवेट प्लेन से कई बार उड़ान भरी थी. हालांकि ट्रंप ने विमान में होने से इनकार किया है.
जर्नल के पत्रकार खदीजा सफदर और जो पलाजोलो ने यह आर्टिकल लिखा है. आर्टिकल के गुरुवार देर रात प्रकाशित होने के लगभग तुरंत बाद ट्रंप ने मुकदमा करने की धमकी दी थी. सीएनएन के अनुसार, दोनों पत्रकारों को भी मुकदमे में आरोपी बनाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं