विज्ञापन

कोल्ड प्ले की हॉट स्टोरी: HR हेड-CEO के प्यार के चर्चे हर जबान पर, सबको मालूम है, सबको खबर हो गई  

कोल्डप्ले का शो अब भी चल रहा है… लेकिन कुछ रिश्तों का म्यूजिक अब थम चुका है. CEO एंड्रयू बायरन को कंपनी ने छुट्टी पर भेज दिया है. उनकी नौकरी खतरे में है. एचआर हेड की पहचान खतरे में है. बायरन की पत्‍नी की पहचान बदल चुकी है.

कोल्ड प्ले की हॉट स्टोरी: HR हेड-CEO के प्यार के चर्चे हर जबान पर, सबको मालूम है, सबको खबर हो गई  
  • बोस्टन में कोल्डप्ले के कंसर्ट में किस कैम में एक ही कंपनी के एंड्रयू बायरन और क्रिस्टिन कैबोट कैप्‍चर हुए.
  • एंड्रयू बायरन अमेरिका की AI कंपनी एस्‍ट्रोनॉमर के CEO और क्रिस्टिन कैबोट उसी कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर हैं.
  • वीडियो में दोनों की असहज प्रतिक्रिया के बाद कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने मजाकिया टिप्पणी की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

Coldplay Kiss Cam Controversy: इसी जुलाई की एक शाम. हजारों दर्शकों से खचाखच भरा बोस्टन का जिलेट स्टेडियम. सितारों से सजी मशहूर बैंड कोल्‍डप्‍ले (Coldplay) कोल्डप्ले का लाइव कंसर्ट. संगीत के जादू में सभी सराबोर थे. तभी अचानक, 'किस कैम' घूमता है, दर्शकों के बीच और बिग स्‍क्रीन पर नजर आता है, एक कपल- एक-दूसरे की बांहों में खोया जोड़ा. दर्शकों की तालियां और शोर के बीच, दोनों को अचानक एहसास होता है और वे शरमा जाते हैं. ये थे- एंड्रयू बायरन (Andrew Byron) और क्रिस्टिन कैबोट (Kristin Cabot). बायरन, अमेरिका की एक प्रतिष्ठित AI कंपनी Astronomer के CEO हैं, जबकि क्रिस्टिन उनकी ही कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर (HR Head).  

उस शाम जो बिग स्‍क्रीन पर दिखा, वो एक सामान्य 'किस कैम मोमेंट' नहीं था. वीडियो में दिखता है कि स्क्रीन पर आते ही दोनों का व्यवहार अजीब हो जाता है, वे एक झटके में अलग होते हैं, अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करते हैं. बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन (Chris Martin) भी ये देखकर असहज हो जाते हैं. वे माइक पर हंसते हुए कहते हैं – '...या तो उनका अफेयर चल रहा है, या फिर वे बहुत शर्मीले हैं.' और फिर रुककर जोड़ते हैं- 'ओह, मुझे उम्मीद है कि हमने कुछ बुरा नहीं किया.' 

Latest and Breaking News on NDTV

लेकिन तब तक जो होना था, हो चुका था. किसी ने इस पल को रिकॉर्ड कर लिया और ये पता लगने के बाद कि ये कपल शादीशुदा नहीं, बल्कि एक कंपनी के बॉस और एचआर हेड हैं, ये वीडियो वायरल हो गया. ग्रेस स्प्रिंगर ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और फिर वो वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो गया.  

इस घटना के बाद पहले से ही शादीशुदा बायरन, उनकी पत्‍नी, कथित पार्टनर क्रिस्‍टन के जीवन में काफी कुछ बदल चुका है. 

  • कंपनी Astronomer ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. 
  • CEO एंड्रयू बायरन को कंपनी ने छुट्टी पर भेज दिया है. 
  • बायरन की पत्‍नी की पहचान बदल चुकी है.

किस कैम: मनोरंजन से सोशल स्कैंडल तक

'Kiss Cam' अमेरिका में एक आम प्रैक्टिस है. इसमें स्पोर्ट्स या कॉन्सर्ट्स में कैमरा जोड़ों को कैप्‍चर करता है और जब स्‍क्रीन पर वो दिख रहे होते हैं तो उनसे हल्के-फुल्के रोमांटिक रिएक्शन की उम्मीद की जाती है. जैसे कि एक-दूसरे को हग करना, किस करना. अमेरिका में कॉन्सर्ट में, बास्केटबॉल, बेसबॉल या फिर अन्‍य मैचों में किस कैम का इस्तेमाल आम है. 

क्रिकेट या अन्‍य स्‍पोर्ट्स के लाइव मैच के दौरान भी आपने देखा होगा कि कैमरा दर्शकों के बीच आकर्षक चेहरों की ओर मुखातिब होता है और स्विचर बिग स्‍क्रीन पर उन्‍हें दिखाता है. ज्यादातर आयोजनों में किस कैम को मनोरंजन के रूप में देखा जाता है, इसलिए अक्सर हल्के-फुल्के अंदाज में ये पब्लिकली स्वीकार्य होते हैं. 

कभी-कभी कैमरा गलती से या जानबूझकर ऐसे लोगों पर भी रुक जाता है, जो कपल नहीं होते, जिससे अजीब परिस्थितियां बन जाती हैं. इस बार भी किस कैम ने ऐसा ही कुछ किया कि एक CEO का करियर हिल गया... एक एचआर हेड की छवि बदल गई... और एक परिवार को टूटने के कगार पर आ गया.  

Latest and Breaking News on NDTV

पत्‍नी ने हटा लिया सरनेम 

CEO एंड्रयू बायरन की पत्नी है, मेगन केरिगन (Megan Kerrigan), जो मैसाचुसेट्स के बैनक्रॉफ्ट स्‍कूल में एसोसिएट डायरेक्टर हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने मेगन की सोशल मीडिया प्रोफाइल खोज निकाली और उन्‍हें टैग कर ये क्लिप टैग करना शुरू कर दिया. कुछ घंटों में ही मेगन ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से 'Byron' सरनेम हटा दिया और फिर अपना अकाउंट ही हटा दिया. 

8 महीने के भीतर चला ऐसा जादू कि... 

क्रिस्टिन कैबट ने नवंबर 2024 में ही Astronomer कंपनी जॉइन की थी. उस वक्त CEO बायरन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था- 'टैलेंट मैनेजमेंट में उनकी गहरी विशेषज्ञता हमारे भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है.' कैबोट ने भी जॉइन करते समय बयान दिया था कि वह इस कंपनी की 'पीपल स्‍ट्रैटजी' को 'बिजनेस स्‍ट्रैटजी' से जोड़कर 'मैजिक' लाना चाहती हैं. आठ महीने के भीतर वो 'मैजिक' हुआ या नहीं, पता नहीं, लेकिन दोनों के बीच का मैजिक किसी और दिशा में चला गया.

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया पर रिएक्शंंस

सोशल मीडिया पर नेटिजन्‍स ने इस मामले पर खूब प्रतिक्रियाएं दीं. बहुतों ने मजे लिए, तो बहुतों ने बायरन और कैबोट की आलोचना भी की. एक यूजर ने लिखा- 'लोग धोखा क्यों देते हैं? अगर आप नाखुश हैं तो चले जाओ. विश्वासघात मत करो.' एक यूजर ने तीखा तंज कसा- 'धोखेबाज मूर्ख भी होते हैं.' एक अन्‍य ने पूछा- 'किसी अफेयर के साथ पब्लिक कॉन्सर्ट में डेट पर जाना? क्या तुम्हें किसी बात का डर नहीं लगता?' कुछ लोगों ने बायरन के पूर्व सहयोगियों की राय भी साझा की. इसमें वो राय भी थी, जिसमें एक पूर्व कर्मचारी ने उन्‍हें 'टॉक्सिक बॉस' बताया.  

इंटरनल जांच शुरू, CEO सस्पेंड?

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, Astronomer कंपनी ने तेजी से प्रतिक्रिया दी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया- 'हमारे लीडर्स, कंपनी के मूल्यों और जवाबदेही के प्रतीक हैं. इस मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र आंतरिक जांच समिति गठित की गई है.' कंपनी ने ये भी स्पष्ट किया कि वीडियो में दिख रही लड़की को कुछ लोगों ने गलत पहचान लिया है, इस इवेंट में Alyssa Stoddard मौजूद नहीं थीं. बाकी कोई अन्य कर्मचारी भी वीडियो में नहीं है.

इसके साथ ही CEO एंड्यू बायरन को छुट्टी पर भेज दिया गया. उनकी जगह कंपनी के को-फाउंडर पेटे डिजॉय को अंतरिम CEO नियुक्त किया गया. 

CEO की प्रोफाइल गायब, परिवार में तनाव

वायरल वीडियो के बाद एंडी बायरन ने अपना LinkedIn प्रोफाइल डिलीट कर दिया. अब उस लिंक पर जाने पर लिखा आता है – 'This page doesn't exist.' उनकी पत्नी मेगन और बच्चों के साथ उनकी पुरानी तस्वीरें भी हटाई जा चुकी हैं. मेगन को एक इन्‍क्‍लूसिव एजुकेशन की समर्थक और प्रतिष्ठित एजुकेटर के तौर पर जाना जाता है. वो हमेशा लो प्रोफाइल में रहती थीं, लेकिन अब दुनिया उन्हें एक 'चीटेड वाइफ' के रूप में पहचान रही है और उनके साथ सहानुभूति जता रही है. 

...और कोल्‍डप्‍ले का टूर जारी है 

जहां ये पूरा मामला ऑनलाइन बवाल बना हुआ है, वहीं Coldplay का वर्ल्ड टूर बिना किसी रुकावट के जारी है. बोस्टन के बाद उनका अगला शो विस्‍कॉन्सिन में 19 जुलाई को होना है, जिसके सारे टिकट पहले ही बिक चुके हैं. शो के टिकट 600 डॉलर से लेकर 1700 डॉलर तक बिक रहे हैं. इसके बाद बैंड Nashville (22 जुलाई) और Miami (26-27 जुलाई) जाएगा और फिर अगस्त में UK लौटेगा. टूर सितंबर में लंदन में समाप्त होना है. कोल्डप्ले का शो अब भी चल रहा है… लेकिन कुछ रिश्तों का म्यूजिक अब थम चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com