मेंटल हेल्थ
तनाव को यूं करें दूर
Image Credit: iStock Video Credit: Getty लोग मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूक हों और इसे समझें इसलिए हर साल 10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया जाता है.
वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे
Image Credit: iStock वर्ष 1992 में यूनाइडेट नेशन्स के उप महासचिव रिचर्ड हंटर और वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की पहल पर इस दिन को मनाया गया.
Image Credit: iStock आजकल लाइफस्टाइल में बदलाव, खुद में उलझे रहना, समाजिक जीवन से दूरी और प्रोफेशनल लाइफ का दबाव तनाव का कारण बन रहा है.
वजह पहचानें
Image Credit: iStock मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि बेवजह तनाव नहीं होता, इसलिए तनाव की वजह पहचानें ताकि उसका हल निकाला जा सके.
अच्छी नींद लें
Video Credit: Getty हेल्दी माइंड के लिए अच्छी नींद लेना बेहद जरूरी है. रात के वक्त 6 से 7 घंटे की अच्छी और चैन की नींद लें.
मन की बात शेयर करें
Video Credit: Getty लंबे समय तक टेंशन को अंदर दबाकर रखने से तनाव बढ़ता है. अपनी प्रॉब्लम को अपने करीबियों से साझा करें.
पॉजिटिव लोगों के साथ रहें
Video Credit: Getty पॉजिटिव थिंकिंग वाले लोग मन से नेगेटिविटी को दूर करने और आपको मोटिवेट करने में मदद करते हैं.
कुछ नया सीखें
Video Credit: Getty अपनी पसंद की चीज़ करने के लिए समय निकालें और उन्हें करें. ऐसा करने से माइंड एक्टिव और हेल्दी रहेगा.
नोट
Image Credit: iStock यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: iStock अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें