फर्स्ट एड किट में रखें ये ज़रूरी चीज़ें


Image Credit: iStock

घर हो या बाहर फर्स्ट एड बॉक्स ऐसी चीज़ है, जो आपके साथ हमेशा होनी चाहिए. जानते हैं फर्स्ट एड किट में क्या-क्या रखना चाहिए.


Image Credit: iStock

फर्स्ट एड किट में एंटीबैक्टीरियल लिक्विड ज़रूर रखें. कटने-छि‍लने पर यह घाव को साफ करने के काम आ सकता है.

 एंटीबैक्टीरियल लिक्विड 

Image Credit: iStock

रूई, पट्टी, एडहेसिव बैंडेज, स्टिकिंग प्लास्टर, बैंडेज को बांधने के लिए पिन्स, ये सारी चीज़ें अपने किट में ज़रूर रखें.

             बैंडेज

Image Credit- iStock

दर्द को कम करने के लिए डॉक्टर द्वारा परामर्श वाली दवाइयों को अपने फर्स्ट एड किट में शामिल करें. 

         पेनकिलर्स 

Video Credit: Getty

दर्द, अकड़न, मोच, सिर दर्द, सर्दी-ज़ुकाम जैसी समस्या में बाम आपके काम आ सकता है. यह दर्द से तुरंत राहत दिलाने में मददगार है.

               बाम

Video Credit: Getty

जलने, छीलने, कटने पर आप तत्काल रूप से एंटीबायोटिक ट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं.

   एंटीबायोटिक ट्यूब

IImage Credit- iStock

किट में डिस्पोजेबल ग्लव्ज, पॉकेट मास्क, एंटीसेप्टिक वाइप्स, थर्मामीटर और एंटीबैक्टीरियल साबुन भी ज़रूर रखें.

         अन्य चीज़ें

Image Credit- iStock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

             नोट

Image Credit- iStock
Image Credit: iStock

अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें