@Instagram/saanandverma 
Created By: Ruchi Pant

अगर दांत से जीभ या गाल कट जाए तो क्या करना चाहिए?

Image Credit: Unsplash

01/05/2025

Image Credit: Unsplash

अगर दांत से जीभ या गाल कट जाए तो, ठंडा पानी पिएं या बर्फ चूसें, इससे सूजन कम होगी और जलन में राहत मिलेगी.

 नमक वाले गुनगुने पानी से कुल्ला करें, इससे संक्रमण से बचाव होता है और घाव जल्दी भरता है.

Image Credit: Unsplash

हल्दी और शहद का लेप लगाएं, यह नेचुरल एंटीसेप्टिक है और घाव को भरने में मदद करता है.

Image Credit: Unsplash

खट्टे या तीखे खाने से परहेज़ करें. ऐसे खाने से जलन और तकलीफ़ बढ़ सकती है.

Image Credit: Unsplash

घाव को बार-बार छूने से बचें, इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

Image Credit: Unsplash

 दर्द हो तो डॉक्टर की सलाह से जेल या पेन रिलीवर लें, जैसे कि ओरल एनेस्थेटिक जेल.

Image Credit: Unsplash

अगर घाव गहरा हो या खून बंद न हो रहा हो तो डॉक्टर से मिलें.

Image Credit: Unsplash

और देखें

बालों में आंवला तेल लगाने से क्या होता है ?

click here