कैफीन

के नुकसान

Image credit: Getty

कैफीन चाय, कॉफी और कोको प्लांट्स में पाया जाता है. जानें ये बॉडी को कैसे इफेक्ट करता है.

Video credit: Getty

कितनी मात्रा सुरक्षित?

एफडीए के अनुसार एडल्ट्स 400 मिलीग्राम कैफीन का एक दिन में सेवन कर सकते हैं.

Video credit: Getty

नींद

कैफीन शरीर में मेलाटॉनिन हार्मोन को कम करता है, जिससे सोने में परेशानी हो सकती है.

Video credit: Getty

चिंता का कारण

ज्यादा मात्रा में कैफीन का सेवन कैफीन कई लोगों में चिंता और चिड़चिड़ापन पैदा कर सकता है.

Image credit: Getty

नर्वस सिस्टम

कैफीन हमारे ब्रेन को उत्तेजित करता है. ये दिमाग को अलर्ट और थकान को दूर करता है.

Image credit: Getty

पाचन

कैफीन हार्टबर्न का कारण बन सकता है. ये पेट में एसिड रिफ्लक्स को और भी बिगाड़ देता है.

Image credit: Getty

लत

कैफीन के सभी स्वास्थ्य लाभों के बावजूद, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह आदत बन सकती है.

Image credit: Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image credit: Getty

इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com /hindi

Video credit: Getty

Click Here